‘बाबा साहब अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो…’ विपक्ष के आरोप पर PM Modi का पलटवार, बोले- BJP सरकार के लिए संविधान ही सबकुछ

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
Lok Sabha Election, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ओर से चुनाव प्रचार की शुरूआत हो चुकी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी धुंआधार प्रचार में जुट गए हैं. इसके लिए वह शुक्रवार को एक बार फिर से राजस्थान पहुंचे. राजस्थान दौरे पर उन्होंने बाड़मेर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी ‘INDI’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

PM Modi बोले- कांग्रेस घुसपैठियों का स्वागत करती है

‘4 जून, 400 पार!’ नारे के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत की. उन्होंने कहा, ‘राजस्थान को कांग्रेस ने पानी के लिए प्यासा रखा. जितने दिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार रही, उसने जल जीवन मिशन में भी जमकर भ्रष्टाचार किया. कांग्रेस ने राजस्थान तक पानी लाने के लिए ERCP परियोजना भी पूरी नहीं होने दी थी. कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है. यह लोग सीमावर्ती जिलों को, गांवों को जान-बूझकर विकास से वंचित रखते थे. कांग्रेस रामनवमी की शोभायात्रा पर राजस्थान में पत्थरबाजी करने वाले दंगाइयों को संरक्षण देती है. देश में घुसपैठिए आते हैं, तो कांग्रेस उनका स्वागत करती है’

संविधान के नाम पर झूठ बोलना फैशन बन गया है- PM Modi

पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां के एयरपोर्ट में भी पिछली सरकार ने जमकर रोड़े अटकाए थे. अगर कांग्रेस ने बेवजह ब्रेक न लगाया होता, तो यहां का एयरपोर्ट 2 साल पहले ही चालू हो जाता. जब भी चुनाव आता है, संविधान के नाम पर झूठ बोलना INDI अलायंस के सभी दलों का फैशन बन गया है. इसलिए, बाबा साहब और संविधान का अपमान करने वाले कांग्रेस और INDI अलायंस के झूठों से सावधान रहने की जरूरत है. BJP सरकार के लिए देश का संविधान ही सब कुछ है और अगर बाबा साहब अंबेडकर खुद भी आ जाएं तो भी संविधान को खत्म नहीं कर सकते.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: ‘देश में एक ही कुनबा हावी हो गया’, PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- आजादी का श्रेय ​अपने परिवार को देना चाहती है कांग्रेस

‘गठबंधन भारत को शक्तिहीन करना चाहता है’

पीएम मोदी एक बार फिर से दोहराया कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बंटवारे की गुनहगार मुस्लिम लीग की छाप है. उन्होंने कहा कि अब INDI अलायंस में शामिल एक और दल ने देश के खिलाफ बहुत खतरनाक ऐलान किया है. जिस पोखरण की धरती ने भारत को परमाणु शक्ति से संपन्न किया, अब INDI अलायंस का कहना है कि हम भारत के परमाणु हथियार नष्ट कर देंगे. भारत जैसा देश, जिसके दो-दो पड़ोसियों के पास परमाणु हथियार हो, उस भारत के परमाणु हथियार INDI अलायंस नष्ट करना चाहता है. यह कैसा गठबंधन है, जो भारत को शक्तिहीन करना चाहता है?

ज़रूर पढ़ें