‘यूपी में हमारा संगठन मजबूत नहीं’, Priyanka Gandhi ने किया स्वीकार, बताया चुनाव में आगे का प्लान

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) जमकर प्रचार कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर कैंप कर लिया है.
Priyanka Gandhi, Lok Sabha Election

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है. चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं और 5वें चरण के लिए 20 मई को मतदान होने वाला है. इस बीच कांग्रेस के लिए पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) जमकर प्रचार कर रही हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर कैंप कर लिया है. इस बीच उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हमारा संगठन मजबूत नहीं है.

‘हमने इस गठबंधन को मजबूत बनाने का बहुत कोशिश की’

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यूपी में सिर्फ दो सीटें जीती, इसमें संगठन की कमजोरी थी या जैसा BJP के मुताबिक पार्टी की छवि परिवारवाद वाली की बन गई है या भ्रष्ट पार्टी है और पार्टी ही परिवार. इस पर प्रियंका कहा कि प्रदेश में संघर्ष बहुत है. यूपी में हमारा संगठन 32 साल से सरकार में नहीं है और हमारा संगठन मजबूत नहीं है. हमने इस गठबंधन को मजबूत बनाने का बहुत कोशिश की है. उसका नतीजा इस चुनाव में दिखेगा. संगठन को मजबूत करने के लिए बहुत काम करना पड़ता है और हमने काफी कोशिशें की हैं.

यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही जहां इनका 10 जनपथ का दरबार’, दिल्ली में PM Modi का बड़ा हमला

‘हमें यह पता था कि 2014 के चुनाव में नतीजा नहीं आएगा’

प्रियंका(Priyanka Gandhi) ने आगे कहा कि हमें यह पता था कि 2014 के चुनाव में नतीजा नहीं आएगा, इसके बावजूद हमने तय किया था कि हम पूरे दम से लड़ेंगे. इसके बाद संगठन में बहुत परिवर्तन भी आया है और आज हमारा संगठन गांव, ब्लॉक और जिलास्तर पर दिख रहा है. बता दें, उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान सूबे की कमान प्रियंका गांधी के हाथों में कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई थी. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जोर-शोर से प्रचार किया था. वहीं उन्होंने एक नारा दिया था कि लड़की हूं लड़ सकती हूं. हालांकि चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी का यह नारा जमीनी हकीकत में कहीं दिखाई नहीं दिया था.

ज़रूर पढ़ें