Vistaar NEWS

Jabalpur News: मिलिट्री स्टेशन से चौथा बैच पास आउट, 2 हजार 611 अग्निवीर सीमा पर होंगे तैनात

2 thousand 611 Agniveers passed out from Jabalpur Military Training Center

जबलपुर के मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर से 2 हजार 611 अग्निवीर पासआउट हुए

Jabalpur News: भारतीय सेना में जबलपुर का हमेशा से बड़ा योगदान रहा है. इसी कड़ी में शहर के मिलिट्री स्टेशन से अग्नि वीरों का चौथा बैच पास आउट हुआ. इसमें 2 हजार 611 जवान शामिल हुए. अब इन जवानों की तैनाती देश के उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं पर सैनिक इकाइयों में की जाएगी. अब यह देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभालेंगे.

जबलपुर मिलिट्री स्टेशन के मुख्यालय मध्य भारत एरिया में भारतीय सेना के जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर एवं 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के विशिष्ट अग्निवीरों का चौथा बैच पास आउट हुआ है. जबलपुर मिलिट्री स्टेशन के दोनों प्रशिक्षण केंद्रों से भारतीय सेना को कुल 2 हजार 611 अग्निवीर दिए, जिसमें जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के 1 हजार 3 और 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के 1 हजार 608 अग्निवीर हैं.

ये भी पढ़ें: International Cheetah Day पर CM मोहन यादव ने दी बधाई, बोले- चीतों के परिवार बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा

31 हफ्तों की ट्रेनिंग हासिल कर बने अग्निवीर

पासिंग आउट परेड, युवा अग्निवीरों के दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है. इन्होंने अपने-अपने प्रशिक्षण केंद्रों पर 31 हफ्ते का कठिन ट्रेनिंग हासिल की है. ट्रेनिंग के दौरान कड़ी मेहनत, उच्चतम अनुशासन और समर्पण के लिए मुख्य अतिथि मेजर जनरल पी एस दहिया, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय मध्य भारत एरिया द्वारा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को सम्मानित किया.

इस कार्यक्रम को देखने के लिए इन अग्निवीर योद्धाओं के माता-पिता भी मौजूद रहे, जिन्होंने शारीरिक फिटनेस, सामरिक रणनीति, एवं कुशल दक्षता का प्रदर्शन करते हुए व्यापक एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त किया. प्रशिक्षण केंद्रों से पास आउट होने के बाद ये अग्निवीर अब अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए दुश्मन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, भारत की उत्तरी, पूर्वी और पश्चिमी सीमाओ पर तैनात होकर अपनी-अपनी यूनिटों में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: बिजली क्षेत्र में 15 हजार करोड़ के निवेश को मंजूरी, शराब नीति के लिए बनेगी कमेटी, कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर  

इस ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड की समीक्षा मेजर जनरल पी एस दहिया, एवं ब्रिगेडियर राकेश शर्मा (कमांडेंट, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर) तथा ब्रिगेडियर टी सुरेश (कमांडेंट, 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर) के मौजूदगी में की. इस अवसर पर बोलते हुए, मेजर जनरल पी एस दहिया ने अग्निवीरों और सभी रैंकों से तिरंगे के प्रति अपनी शपथ को हमेशा याद रखने और रेजिमेंट और देश की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया.

अग्निवीरों के गौरवान्वित माता-पिता इस पासिंग आउट परेड समारोह के साक्षी बने. राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए उन्हें ‘गौरव पदक’ से सम्मानित किया गया. अग्निवीरों का जोश उनके संबंधित रेजिमेंटल ‘युद्ध घोष’ और ‘भारत माता की जय’ के जयकारे से ड्रिल ग्राउंड गूंज उठा.

Exit mobile version