MP News: जबलपुर शहर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है. जहां रिवॉर्ड पॉइंट्स का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक के बैंक खाते से करीब 3 लाख रुपये उड़ा लिए. हाथीताल निवासी तुषार सेठी इस साइबर ठगी के शिकार हुए हैं. पीड़ित की शिकायत पर गोरखपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात साइबर ठग की तलाश शुरू कर दी है.
‘रिवॉर्ड पॉइंट्स यूज करो, नहीं तो समाप्त हो जाएंगे‘
पीड़ित तुषार सेठी ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड विभाग से जुड़ा कर्मचारी बताया. आरोपी ने कहा कि तुषार के क्रेडिट कार्ड पर बड़ी संख्या में रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा हैं, जिन्हें जल्द रिडीम नहीं किया गया तो वे समाप्त हो जाएंगे. रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैश या अन्य लाभ में बदलने का लालच देकर ठग ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसा लिया. इसके बाद आरोपी ने प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर तुषार के मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी मांगी. भरोसे में आकर तुषार ने ओटीपी साझा कर दिया. ओटीपी मिलते ही साइबर ठग ने कुछ ही मिनटों में पीड़ित के खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए करीब 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. जब खाते से पैसे कटने के मैसेज आए, तब तुषार को ठगी का एहसास हुआ.
साइबर सेल मामले में कर रही है जांच
ठगी के बाद पीड़ित ने तुरंत बैंक से संपर्क कर अपना कार्ड और खाता ब्लॉक कराया और इसके बाद गोरखपुर थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है. पुलिस कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजैक्शन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढे़ं: नितिन नबीन की टीम में MP BJP के कई चेहरों को मिल सकता है मौका, अरविंद भदौरिया और वीडी शर्मा के नामों पर भी चर्चा
