Vistaar NEWS

Tikamgarh: स्कॉर्पियों ने बाइक सवार को टक्कर मारी, 1 बच्चे समेत 3 की मौत; एक महिला की हालत गंभीर

3 people including a child died in a road accident.

सड़क हादसे में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत.

Tikamgarh Accident: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों के बाइक को टक्कर मारने से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक मासूम समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. हादसा कुंडेश्वर रोड स्थित पीजी कॉलेज के सामने हुआ. मृतक की पहचान देव सिंह यादव और प्रतीक राय (27) के रूप में हुई है, जबकि बच्चे की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत

पूरा मामला कुंडेश्वर रोड स्थित पीजी कॉलेज के सामने का है. जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि देव सिंह यादव, प्रतीक राय और एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां देव और प्रतीक की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला और बच्चे की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.

कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले में जांच की जा रही है.

रीवा में भी सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

रीवा में बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे के दौरान बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कई यात्री घायल हो गए है. हादसा सेमरिया थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास हुआ है. घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Exit mobile version