Vistaar NEWS

MP: भोपाल में पत्नी को वापस बुलाने के लिए 3 साल के बच्चे का अपहरण किया, कहा- वाइफ को भेजो नहीं तो मार दूंगा

AI Generated Image

AI Generated Image

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए 3 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. आरोपी युवक ने पत्नी के ही मामा के बेटे का अपहरण किया. अपहरण के बाद युवक ने धमकी दी कि अगर मेरी पत्नी वापस नहीं आई तो बच्चे की हत्या कर दूंगा. हालांकि पुलिस ने एक दिन के बाद बच्चे को नादरा बस स्टैंड के एक होटल से बरामद किया.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

भोपाल के हबीबगंज का रहने वाला गोलू रजक(25) शुक्रवार देर रात अपने पत्नी के मामा बल्लू रजक के घर पहुंचा था. यहां दरवाजा खटखटाने पर बल्लू रजक का 3 साल का बेटा विहान बाहर निकला. इसके बाद गोलू विहान को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले आया और उसे लेकर भाग गया.

कहा- पत्नी किसी और के साथ भाग गई है

बच्चे के अपहरण के बाद गोलू रजक ने बल्लू रजक की पत्नी किरण को कॉल किया. कॉल पर गोलू ने बताया कि उसने विहान का अपहरण किया. गोलू ने कहा, ‘मेरी पत्नी किसी और के साथ चली गई है. उसे किसी भी तरह बुलाकर लाओ. अगर वो नहीं आई तो तुम्हारे बच्चे को मार दूंगा.’

एक दिन बाद पुलिस ने मासूम को छुड़ाया

वहीं गोलू की धमकी के बाद किरण ने डर के कारण कमलागंज थाने में फोन करके पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया और उसके चंगुल से बच्चे को छुड़ाया. फिलहाल पुलिस ने बच्चे को मां-बाप को सौंप दिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: MP: रतलाम में ट्रक पलटने के बाद आम की लूट, सड़क किनारे गाड़ी रोक-रोककर लोग पेटियां उठाकर भागे, Video

Exit mobile version