MP: रतलाम में ट्रक पलटने के बाद आम की लूट, सड़क किनारे गाड़ी रोक-रोककर लोग पेटियां उठाकर भागे, Video

रतलाम में ट्रक पलटने के बाद आम लूटने की होड़ मच गई.
Ratlam Mango Viral Video: मध्य प्रदेश के रतलाम में आम से भरा ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया. इसके बाद लोगों में आम लूटने की होड़ मच गई. सड़क से जा रहे लोग गाड़ी रोक-रोक कर पेटियां उठाकर भागने लगे. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वहीं हादस में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मध्य प्रदेश | रतलाम में सड़क पर पलटा आम से भरा ट्रक, लोगों में लूटने की मची होड़#MadhyaPradesh #Ratlam #RoadAccident #ViralVideo pic.twitter.com/1DqqEn4Lb5
— Vistaar News (@VistaarNews) June 22, 2025
विस्तार से जानिए क्या है मामला
पूरा मामला सैलाना कस्बे के पास केदारेश्वर घाट का है. यहां आम से लदा एक ट्रक तमिलनाडु से बांसवाड़ा जा रहा था. तभी केदारेश्वर घाट के पास अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के किनारे पलट गया. हादसे में ट्रक में रखी आम की पेटियां रोड पर बिखर गईं, जिसे लूटने की होड़ मच गई. स्थानीय और सड़क से गुजर रहे लोगो ने गाड़ियां रोक रोक कर आम की पेटियां उठाकर भाग गए.
पुलिस ने आम की लूट को रोका
आम से भरा ट्रक पलटने के बाद आम को लूटने की होड़ मच गई. जो जैसे पाया, वैसे आम लूटकर भागा. कोई हाथों में ही आम ले गया कोई पेटियां उठाकर ले गया. मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने आम लूटने की पूरी घटना का वीडियो बना लिया.
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची सैलाना थाना पुलिस ने लोगों को खदेड़कर आम की लूट को रोका. इसके बाद घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है.