Vistaar NEWS

Sagar: सागर में बेबस नदी में 4 दोस्त डूबे, पिकनिक मनाने गए थे सभी, तलाश जारी

Crowd of villagers gathered at the ghat after the youth drowned.

युवकों के डूबने के बाद घाट के किनारे ग्रामीणों की भीड़.

Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में बेबस नदी में चार दोस्त डूब गए. 5 दोस्त पिकनिक मनाने गए थे, तभी एक दोस्त डूबने लगा. इसके बाद एक-दूसरे को बचाने में एक के बाद एक चारों युवक पानी में डूब गए. जबकि पांचवें दोस्त ने पुलिस और परिजनों की को सूचना दी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी को ढूंढा जा रहा है.

घाट के किनारे मिले चप्पल और कपड़े

पूरा मामला सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम रिछावर के बेबस नदी का है. यहां 5 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन नदी के गहरे पानी में चले जाने के कारण 5 में से 4 दोस्त डूब गए. बताया जा रहा है कि सभी युवक अहिरवार समाज के हैं और खुशीपुरा इलाके के रहने वाले हैं. वहीं घाट के किनारे युवकों के चप्पल और पकड़े बरामद किए गए हैं.

फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी युवकों की तलाश की जा रही है. जबकि SDRF की टीम को बुलाया गया है.

खबर अपडेट की जा रही है…

Exit mobile version