Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में लक्जरी कार से की जा रही थी गोवंश की तस्करी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में की तोड़फोड़, 6 गाय को रेस्क्यू किया गया

Bajrang Dal workers vandalized a vehicle smuggling cattle

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की तस्करी कर रही गाड़ी में तोड़फोड़ की

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आमतौर पर ट्रैक्टर-ट्राली या ट्रकों में गोवंश तस्करी करते हुए पकड़ा गया है, लेकिन जबलपुर में लक्जरी कार एक्सयूवी में 6 गोवंश को ले जाया जा रहा था. हिंदूवादी संगठनों को जैसे ही इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल पाटन बाईपास पर जाकर एक्सयूवी गाड़ी को रोककर सभी गाय को बाहर निकाला. इसके बाद में सभी गाय को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया.

एक्सयूवी गाड़ी में तस्करी कर ले जाया जा रहा था

दरअसल, घटना जबलपुर के पाटन बाईपास पर हुई, सोमवार यानी 18 अगस्त की देर रात को लक्जरी कार एक्सयूवी में 6 गोवंश को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. तभी हिंदूवादी संगठनों को हाईवे पर गोवंश की तस्करी की जानकारी मिली और वे तत्काल वहां पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने जब गाड़ी को रोका और उसमें देखा तो आगबबूला हो गए. कार में गोवंश को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पहले तो गाड़ी से गोवंश को बाहर निकाला, जिनकी हालत बेहद खराब थी.

उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया

जैसे ही कार्यकर्ताओं ने गाड़ी रोकने की कोशिश की तो फौरन ड्राइवर वहां से फरार हो गया. गोवंश को बाहर निकालने के बाद कार्यकर्ताओं ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की. सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस बल पहुंचा. गाय के बछड़ों को रेस्क्यू कर उन्हें उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है.

ये भी पढे़ं:अर्चना तिवारी का दिल्ली कनेक्शन! कॉल डिटेल के आधार पर पहुंची पुलिस, जल्द होगा बड़ा खुलासा

तेलंगाना की बताई जा रही गाड़ी

पुलिस के जानकारी के अनुसार गाड़ी में तेलंगाना राज्य की नंबर प्लेट लगी हुई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जबलपुर से इन गोवंश को दूसरे राज्यों मे ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

Exit mobile version