MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में टीचर के रूप में एक ऐसा हैवान, जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. ये वो दरिंदा है, जिसने दरिंदगी की हर हद को पार किया है और जब आप इसकी करतूत को सुनेंगे तो, ना केवल हैरान रह जाएंगे, बल्कि आप गुस्से से भर जाएंगे. इसकी करतूत उजागर होने पर कलेक्टर ने इसे तत्काल निलंबित कर दिया, क्योंकि जो गुनाह इस हैवान ने किया है, वो माफी के काबिल नहीं है. टीकमगढ़ के पलेरा में पुलिस ने इस वहशी दरिंदे को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
58 साल के ‘हैवान’ ने बच्ची से की दरिंदगी
जब इस हैवान की करतूत पता चला तो पुलिस के भी होश उड़ गए थे. वो गुरुवार का दिन था, जब इस हैवान ने कुछ ऐसा किया कि पूरा शहर गुस्से से भर उठा. 6 साल की मासूम रोजाना की तरह स्कूल जाती है. जिस स्कूल में मासूम पढ़ती है. उस प्राइमरी स्कूल में सिर्फ दो शिक्षक हैं. .एक शिक्षक की बीएलओ के काम में ड्यूटी पर लगी थी. लिहाजा उस दिन सिर्फ सहायक शिक्षक कासिम अली ही स्कूल में मौजूद था. सभी बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे. सर्दी थी, लिहाजा कासिम अली बच्चों को कमरों में बैठाने की जगह बाहर धूप में बिठाकर पढ़ा रहा था. स्कूल के क्लासरूम खाली थे. बाहर बच्चों की आवाजें गूंज रही थीं और अंदर सन्नाटा पसरा हुआ था.
कासिम अली उस 6 साल की मासूम को बहाने से खाली क्लास रूम में ले जाता है. बच्ची जो बिल्कुल ना समझ थी, कासिम अली उसके दादा की तरह था. वो बिना किसी संकोच के साथ चली जाती है, लेकिन उस हैवान के दिल में कुछ और ही चल रहा था. कासिम अली कमरे के अंदर ले जाकर मासूम के कपड़े उतार देता है और फिर दरिंदगी को अंजाम देने लगता है. 6 साल की वो मासूम दर्द से तड़पने लगती है. 58 साल का वो हैवान उसे डराता है और चुप कराता है, लेकिन जब दर्द हद से गुजरा तो मासूम चीख पड़ी. उसकी रोने की आवाज बाहर मैदान में पढ़ रहे बच्चों तक पहुंच जाती है. बच्चे दौड़कर अंदर जाते हैं और बच्ची की हालत देखकर दंग रह जाते हैं. बच्चों को देखकर कासिम खान स्कूल से भाग जाता है. बच्ची किसी तरह घर पहुंचती है….और फिर अपने दादा-दादी को स्कूल में हुई दरिंदगी की पूरी कहानी सुनाती है. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हैं.
स्कूलों से भी माता-पिता का भरोसा उठा
पुलिस ने आरोपी शिक्षक कासिम खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इधर कलेक्टर ने भी तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. इधर मासूम के साथ हुई दरिंदगी से पूरे शहर में गुस्सा है. लोग सड़कों पर उतर आए और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोग आरोपी को फांसी की सजा और उसके घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग कर रहे हैं.
टीकमगढ़ के स्कूल में हुई इस घटना ने हर किसी को हिलाकर रखा दिया है. 58 साल का दुष्कर्मी आरोपी कासिम खान सलाखों के पीछे हैं. कानून उसे सख्त सजा भी देगा. लेकिन सवाल अब यही है कि आखिर जब स्कूल में ही बच्चियों के साथ ऐसी दरिंदगी होगी, तो फिर माता-पिता किस पर भरोसा करेंगे. गुरु और शिष्य का रिश्ता जिसे पवित्र माना जाता है, उसे ही कासिम खान ने कलंकित कर दिया और मासूम बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल पैदा कर दिया.
