Vistaar NEWS

MP News: जबलपुर में ट्रेन में चढ़ते वक्त फिसला यात्री, आरपीएफ जवान की सूझबूझ से बची जान

RPF jawan saved the life of a passenger

आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान

MP News: जबलपुर में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, पानी लेने के लिए ट्रेन से एक यात्री नीचे उतरा था. ट्रेन के चलने पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गया.

हादसे के समय मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान देवी शंकर पांडे ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक को तुरंत खींचकर बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच गई. प्‍लेटफार्म पर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

हादसे में यात्री को मामूली चोट आई है. जिसके बाद प्‍लेटफार्म पर रेलवे टीम ने उसे प्राथमिक उपचार दे दिया है और उपचार के बाद यात्री को ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया.

पैर फिसलने से ट्रेन और प्‍लेटफार्म के बीच फंस गया यात्री

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार 13 अक्टूबर 2025 की रात एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे प्लेटफार्म नंबर एक से हावड़ा-मुंबई मेल (गाड़ी संख्या 12321) इटारसी के लिए रवाना हो रही थी. इसी दौरान एक यात्री दौड़कर प्लेटफार्म पर पहुंचा और कोच नंबर 5/5 में चढ़ने की कोशिश करने लगा. गाड़ी की रफ्तार के बीच संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा गिरा.

आरपीएफ जवान ने बचाई जान

मौके पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षक देवी शंकर पांडेय ने तत्काल साहस दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किए बिना यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि, प्लेटफार्म पर घसीटे जाने से यात्री को हल्की चोटें आईं. पूछताछ में घायल ने अपना नाम शंकरलाल पिता कन्हैयालाल (45) निवासी ग्राम मरोल, थाना सिरमौर, जिला रीवा बताया.

ये भी पढ़ें- Bhopal में सड़क धंसने के 5 बड़े कारण, टाइम से नहीं हो रही मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग

यात्री ने बताया कि वह सतना से मुंबई जा रहा था और जबलपुर स्टेशन पर पानी की बोतल लेने के लिए उतरा था. इसी बीच ट्रेन चलने लगी और दोबारा चढ़ने की कोशिश करते वक्त उसका पैर फिसल गया. आरपीएफ जवान की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

Exit mobile version