Vistaar NEWS

Seopur: छिमछिमा हनुमान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा पिकअप पलटा, हादसे में 20 घायल, 4 की हालत गंभीर

A pickup vehicle full of devotees overturned in Sheopur, 20 injured

श्योपुर में श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा, 20 घायल

Seopur News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में एक पिकअप वाहन पलटने से 20 लोग घायल हो गए. सभी विजयपुर के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे. रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होने से पलट गया. इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है. घायलों को विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया

हादसा मंगलवार यानी 4 फरवरी को उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन विजयपुर के छिमछिमा हनुमान के दर्शन करके लौट रहा था. दोपहर करीब 12 बजे पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हो गए. इसमें 4 श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है. घायलों का श्योपुर जिले के विजयपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh की ‘जंगल बुक’ में आई खुशहाली, कूनो में गूंजी दो नन्हें चीतों की किलकारी

इन श्रद्धालुओं को आई गंभीर चोट

गंभीर घायलों में 50 वर्षीय ऊषा, 36 वर्षीय पूनम, 11 वर्षीय विकास और 60 वर्षीय लेखा हैं. शेष 16 घायलों का इलाज विजयपुर अस्पताल में जारी है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घायलों के बयान भी दर्ज किए हैं.

Exit mobile version