Madhya Pradesh की ‘जंगल बुक’ में आई खुशहाली, कूनो में गूंजी दो नन्हें चीतों की किलकारी
कूनो में गूंजी किलकारी
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जंगल चीतों से गुलजार हो रहे हैं क्योंकि प्रदेश में चीतों की आबादी बढ़ रही है. कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है. पार्क में किलकारी गूंजने से पूरे प्रदेश में खुशहाली आ गई है. इस खुशी के मौके पर CM डॉ. मोहन यादव ने भी दोनों शावकों का स्वागत किया है. साथ ही अपनी खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है.
कूनो में दो चीता शावकों का जन्म
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिला स्थित कूनो नेशनल पार्क में भारत के सबसे महत्वपूर्ण कदम चीता प्रोजेक्ट के तहत चीतों को लाया गया था. अब इस पार्क में चीतों की संख्या में वृद्धि हो रही है. मादा चीता वीरा ने मंगलवार को दो नन्हें शावकों को जन्म दिया है.
CM मोहन यादव ने जाहिर की खुशी
दो शावकों के जन्म पर CM मोहन यादव ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया- ‘नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो.. मध्य प्रदेश की ‘जंगल बुक’ में 2 चीता शावकों की दस्तक. मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्य प्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्य प्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं. प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों, चिकित्सकों एवं फील्ड स्टाफ को बधाई; जिनके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश को ‘चीतों की धरती’ के नाम से भी जाना जाता है. प्रदेश में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान मिल रही है जिससे रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं. हम चीतों के साथ ही समस्त वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्स्थापन हेतु सदैव तत्पर हैं.’
कूनो में बढ़ गई चीतों की संख्या
2 शावकों के जन्म के बाद भारत में जन्मे शावकों की संख्या 19 हो चुकी है. इनमें से 14 शावक जीवित हैं. वहीं, 12 वयस्क चीते भी कूनो में हैं.