Vistaar NEWS

MP News: इंदौर के बाद अब जबलपुर में जन्मा ‘छोटा भीम’, 5.2 किलो है वजन

Jabalpur News

5.2 किलो वजनी बच्‍चा

MP News: मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसे बच्‍चे का जन्‍म हुआ जिसका वजन देख हर कोई हैरान है. जबलपुर के रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में 34 साल की शुभांगी चौकसे ने बेटे को जन्म दिया है. बच्चे का वजन 5.2 किलो निकला, जो आम नवजात शिशुओं से काफी ज्यादा है. सामान्‍य तौर पर बच्चे का वजन 2.5 से 3 किलो तक होता है, लेकिन यह मामला बेहद अलग निकला. इस वजह से डिलीवरी अस्पताल और परिवार दोनों के लिए चर्चा का विषय बन गई. लोग इस बच्चे को मजाकिया अंदाज में ‘छोटा भीम’ कहकर बुला रहे हैं.

सीजेरियन से हुई सुरक्षित डिलीवरी

अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि बच्चे का जन्म सीजेरियन ऑपरेशन से हुआ. भारी वजन की वजह से पूरी टीम को ज्यादा सतर्क रहना पड़ा और ऑपरेशन सामान्य से लंबा चला. इसके बावजूद डिलीवरी सुरक्षित रही. डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. जैसे ही यह खबर अस्पताल में फैली, स्टाफ और मरीज भी बच्चे को देखने पहुंच गए.

क्यों होता है ज्यादा वजन और क्या है मेडिकल नाम

डॉ. मिश्रा ने बताया कि 4.5 किलो से ज्यादा वजन वाले शिशुओं को मैक्रोसॉमिक बेबी कहा जाता है. यह स्थिति बहुत ही दुर्लभ होती है. सामान्य तोर पर ज्यादा वजन गर्भवती महिला की डाइट या मधुमेह जैसी बीमारियों से जुड़ा हो सकता है. हालांकि शुभांगी चौकसे की रिपोर्ट सामान्य रही, जिससे साफ है कि उनकी संतुलित डाइट और अच्छे स्वास्थ्य की वजह से बच्चे का वजन ज्यादा रहा. डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी कि गर्भवती महिलाएं हमेशा डॉक्टर की निगरानी में रहें और समय-समय पर चेकअप कराएं.

ये भी पढे़ं- एमपी सरकार की इस दमदार स्कीम से आप भी कमा सकते हैं महीने के लाखों रुपये, योजना के बारे में जानें एक-एक जानकारी

बच्चों के औसत वजन पर नजर

भारत में नवजात शिशु का औसत वजन 2.5 से 3.4 किलो तक माना जाता है. लड़कों का वजन आमतौर पर थोड़ा ज्यादा होता है. जबकि लड़कियों का वजन 2.7 से 3.2 किलो के बीच रहता है. 37 से 41 हफ्ते में जन्मे शिशुओं का सामान्य वजन करीब 3.2 किलो होता है. हालांकि हर बच्चे का विकास अलग होता है, इसलिए वजन परफेक्ट न भी हो तो भी बच्चा स्वस्थ रह सकता है.

इंदौर में जन्मा था साढ़े 5 किलो का बच्‍चा

इंदौर में जन्मे एक शिशु ने रिकॉर्ड बनाया था. यहां एक बच्चे का जन्म करीब साढ़े पांच किलो वजन के साथ हुआ, जो मध्यप्रदेश में अब तक का सबसे वजनी नवजात माना जा रहा है. इससे पहले वर्ष 2020 में मंडला जिले में 5 किलो 100 ग्राम के शिशु का जन्म हुआ था.

Exit mobile version