Vistaar NEWS

Beggars Free Bhopal: इंदौर के बाद अब भोपाल में भिखारियों पर बैन, भीख देने वालों पर होगी कार्रवाई

After Indore, the capital Bhopal will become a beggar-free city

इंदौर के बाद राजधानी भोपाल बनेगा भिखारियों से मुक्त शहर

Beggars Free Bhopal: इंदौर के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल भिखारी मुक्त बनने जा रही है. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भीख देने और लेने पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किया है. कोई भी व्यक्ति भीख लेते और देते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कानूनी कार्रवाई की जाएगी

शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए ये आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में जिक्र है कि यदि कोई व्यक्ति भीख लेते या देते दिखता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है. चौराहे और ट्रैफिक सिग्नल पर भिखारियों से सामान खरीदने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने 335 किमी दूर से टीकमगढ़ पहुंचा SDO, बेरोजगार पति ने दोनों को सिखाया सबक

भिखारियों को आश्रय स्थल में रखा जाएगा

शहर में मौजूद भिखारियों को कोलार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित आश्रय स्थल में रखा जाएगा. यहां इन्हें दूसरी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा. जिससे ये कार्य कौशल सीख सकें.

इंदौर में पहले ही हो चुकी है कार्रवाई

इंदौर देश का पहला शहर है जिसे भिखारियों से मुक्त बनाने की कार्रवाई की जा रही है. पिछले साल कलेक्टर आदेश जारी करके भिक्षावृत्ति पर पूरी तरह रोक लगा दी थी. आदेश में कहा गया था कि भीख लेने और देने वालों पर एक्शन लिया जाएगा. इसके साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा. शहर से भिखारियों को हटाकर उन्हें उज्जैन भेज दिया गया है. जहां उन्हें आश्रय स्थलों में रखा गया है. इसके अलावा कलेक्टर ने एक और घोषणा भी की थी जिसमें भिखारियों का पता बताने वाले को एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Exit mobile version