प्रेमिका से मिलने 335 किमी दूर से टीकमगढ़ पहुंचा SDO, बेरोजगार पति ने दोनों को सिखाया सबक

प्रेमिका से मिलने 335 किमी दूर मंडला से टीकमगढ़ पहुंचा प्रेमी SDO
Tikamgarh News: इश्क में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. अंजाम की फिक्र किए बगैर कुछ भी कर जाते हैं. इसकी एक मिसाल हमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में देखने को मिली. मंडला में वन विभाग में पदस्थ SDO श्रीराम सूत्रकर 335 किमी दूर टीकमगढ़ प्रेमिका से मिलने रात करीब 1.30 बजे पहुंच गया.
पति ने कमरे में बाहर से लगाया ताला
मंडला में वन विभाग में तैनात श्रीराम सूत्रकार अपनी प्रेमिका से मिलने टीकमगढ़ उसके घर पहुंच गया. वाकया 2 फरवरी की रात करीब 1.30 बजे का बताया जा रहा है. प्रेमिका टीकमगढ़ में वन विभाग में तैनात है. प्रेमी जब प्रेमिका के घर पहुंचा तो पति रामगोपाल अहिरवार घर पर नहीं था. जब पति घर पहुंचा तो दोनों एक ही कमरे में मिले. दोनों को कमरे में पाकर उसने बाहर से ताला लगा दिया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
‘मुझे पहले से शक था’
पति रामगोपाल अहिरवार का कहना है कि मुझे पहले से शक था कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. पति ने बताया कि जब उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा तो पत्नी ने धमकी देते हुए कहा कि वह आत्महत्या कर लेगी. उसे झूठे केस में फंसा देगी. रामगोपाल ने इस पूरे मामले की शिकायत देहात थाना पुलिस के पास दर्ज करवाई है.
‘पहले दोनों टीकमगढ़ में पदस्थ थे’
प्रेमिका के पति रामगोपाल अहिरवार ने बताया कि उसकी पत्नी और प्रेमी SDO टीकमगढ़ के वन विभाग में पदस्थ थे. पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति मिली है. प्रेमिका की ये दूसरी शादी है जो रामगोपाल के साथ हुई. पति ने पुलिस को ये भी बताया कि दोनों के बीच व्हाट्सएप में लगातार चैट होती थी. वहीं प्रेमिका का पति बेरोजगार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.