Jabalpur News: जबलपुर में एआई (AI) टेक्नोलॉजी के जरिए प्लेन क्रैश का फेक वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा की गई शिकायत के बाद खमरिया थाना पुलिस ने फेक वीडियो बनाने वाले युवक को नरसिंहपुर जिले से गिरफ्तार किया है.
लाइक्स-व्यूज के लिए फेक वीडियो बनाता था
बता दें कि गिरफ्तार किया गया युवक जबलपुर के महाकौशल कॉलेज का छात्र है, जो सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए फेक वीडियो बनाया करता था. डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के बाद खमरिया थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवक की तलाश शुरू की. इंस्टाग्राम आईडी के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. जिसकी पहचान अभि पटेल के रूप में हुई.
पूछताछ में आरोपी ने क्या बताया?
अभि पटेल जबलपुर के महाकौशल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है और नरसिंहपुर जिले के विक्रमपुर गांव का रहने वाला है. आरोपी युवक की लोकेशन लेने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार में आने के बाद युवक ने पुलिस को बताया कि वह इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाता है. शुरुआत में उसकी वीडियो पर लाइक और कमेंट नहीं आ रहे थे, जिसकी वजह से उसने इंटरनेट के जरिए फेक वीडियो बनाना सीखा और फिर एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके प्लेन क्रैश हादसे का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जिससे उसके इंस्टाग्राम आईडी पर लाइक और व्यूज आने शुरू हो गए. इसके बाद उसने लगातार कई ऐसे वीडियो बनाए हैं.
पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक से माफी नाम लिखवाकर छोड़ दिया है और हिदायत भी है कि आगे से वह इस तरह की फेक वीडियो नहीं बनाएगा. साथ ही पुलिस की निगरानी में युवक ने इंस्टाग्राम से तमाम फेक वीडियो को भी डिलीट कर दिया है.
आरोपी कौन सी फेक AI वीडियो बनाया?
दरअसल, जबलपुर रेलवे स्टेशन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसमें अचानक एक हवाई जहाज रेल पटरियों पर आकर गिर जाता है और उसकी लाइव रिपोर्टिंग करते हुए एक युवक वीडियो बनाता है. पहली नजर में यह वीडियो जो भी देखा है एक पल के लिए तो वह भी यकीन कर लेता है कि वाकई में ऐसा हादसा हो गया है, लेकिन हकीकत में ऐसा कोई भी हादसा नहीं होता है. यह एआई टेक्नोलॉजी के जरिए बनाए गए कुछ फेक वीडियो है, जो सोशल मीडिया के जरिए जमकर वायरल किया जा रहे हैं.
डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी लिया एक्शन
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इन वीडियो को देखकर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी भी चिंता में पड़ गई है. इन वीडियो में कभी कोई विमान रेल पटरियों पर आकर गिर जाता है तो कभी रेलवे प्लेटफार्म के ऊपर. एक वीडियो में हवाई जहाज खेतों में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी जा रही है. ऐसे वीडियो में कार्रवाई करती पुलिस और आम लोग भी नजर आ रहे हैं और एक युवक घटना की पूरी जानकारी देते हुए नजर आता है. लगातार वायरल हो रहा है इन वीडियो को देखकर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खमरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई.
