MP News: जबलपुर में इन दिनों AI टेक्नोलॉजी से बनाए गए कुछ वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं. अचानक एक हवाई जहाज रेल पटरियों पर आकर गिर जाता है और उसकी लाइव रिपोर्टिंग करते हुए एक युवक वीडियो बनाता है. पहली नजर में यह वीडियो जो भी देखता है, एक पल के लिए तो वह भी यकीन कर लेता है कि वाकई में ऐसा हादसा हो गया है. लेकिन हकीकत में ऐसा कोई भी हादसा नहीं होता है. यह एआई टेक्नोलॉजी के जरिए बनाए गए कुछ फेक वीडियो हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए जमकर वायरल किये जा रहे हैं.
भ्रम फैलाकर दहशत का माहौल
इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अचानक जब यह वीडियो किसी के मोबाइल पर दिखते हैं तो वह पहली झलक में ऐसी घटनाओं को सच मान लेता है और भ्रम दहशत का माहौल बन जाता है. लोग भ्रमित हो जाते हैं कि क्या वाकई में जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक हवाई जहाज जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ऐसे वीडियो से ना केवल लोगों के अंदर दहशत फैल रही है, बल्कि झूठ और फेक वीडियो की वजह से लोग तरह-तरह की चर्चा भी कर रहे हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कार्रवाई की तैयारी की
एआई टेक्नोलॉजी का जितना इस्तेमाल सकारात्मक के लिए नहीं हो रहा है. उससे कहीं ज्यादा नकारात्मकता के लिए किया जा रहा है. कुछ युवा केवल वीडियो को वायरल करके लाइक और कमेंट्स पाने के मकसद को लेकर इस तरह के फेक वीडियो बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इन वीडियो को देखकर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी भी चिंता में पड़ गई है. इन वीडियो में कभी कोई विमान रेल पटरियों पर आकर गिर जाता है तो कभी रेलवे प्लेटफार्म के ऊपर आ जाता है. एक वीडियो में हवाई जहाज खेतों में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी जा रही है, ऐसे वीडियो में कार्रवाई करती पुलिस और आम लोग भी नजर आ रहे हैं. एक युवक घटना की पूरी जानकारी देते हुए नजर आता है, लगातार वायरल हो रहा है इन वीडियो को देखकर डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब ऐसे सोशल इनफ्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है.
प्लेन क्रैश के फेक वीडियो से परेशान हुआ डुमना एयरपोर्ट…#dumnaairport #planecrash #fake #aivideo #VistaarNews pic.twitter.com/Is0PcneP7m
— Vistaar News (@VistaarNews) January 16, 2026
