Vistaar NEWS

MP में श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर का कन्फर्म टिकट मिलेगा

File Photo

File Photo

Gaurav Tourist Train In MP: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए खुशखबरी है. IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने विशेष भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की घोषणा की है. एक ट्रेन 7 जून को नागपुर से और दूसरी ट्रेन जुलाई को इंदौर से चलेगी. इन ट्रेनों से केदारनाथ की यात्रा करने के लिए यात्रियों को कंफर्म हेलिकॉप्टर टिकट के साथ ही बाबा केदार के दर्शन करवाए जाएंगे.

उत्तर और दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएंगी ट्रेन

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों ट्रेनें उत्तर और दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाएंगी. श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान आवास, भोजन, यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड सुविधाएं और अनुभवी टूर गाइड्स की सेवा भी मिलेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनें मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से होकर गुजरेंगी, जिससे राज्य के हर कोने से श्रद्धालु इस विशेष यात्रा का हिस्सा बन सकें.यात्री भोपाल, इटारसी, बीना, उज्जैन, रतलाम जैसे मध्यप्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से ट्रेन पर चढ़ सकेंगे.

इतने का होगा ट्रेन का टिकट

खास बात यह है कि इस यात्रा में केदारनाथ के लिए कंफर्म हेलिकॉप्टर टिकट शामिल है, जिससे श्रद्धालु बिना लंबी लाइन के सीधे हेलीपैड से बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे.यात्रा के लिए 3AC का कन्फर्म टिकट 49 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति, 2AC का टिकट 59 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति और AC 1st क्लास का टिकट 69 हजार 990 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.

ये भी पढ़ें: Alirajpur: मामा ने की हर्ष फायरिंग, 13 साल के भांजे की मौत; शादी में आतिशबाजी के बीच चला दी गोली

Exit mobile version