Alirajpur: मामा ने की हर्ष फायरिंग, 13 साल के भांजे की मौत; शादी में आतिशबाजी के बीच चला दी गोली
अलीराजपुर में मामा की हर्ष फायरिंग में 13 साल के भांजे की मौत हो गई.
Alirajpur Harsh Firing: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक मामा की हर्ष फायरिंग ने 13 साल के भांजे की जान ले ली. नानपुर थाना क्षेत्र के तिति गांव में शादी समारोह में लोग डीजे पर डांस कर रहे थे. इस दौरान पवन ने स्टाइल दिखाने के लिए अवैध असलहा लहराया और तभी अचानक गोली चल गई. गोली पास में ही खड़े पवन के 13 साल के भांजे के सिर में जा लगी. जिससे मौके पर ही नाबालिग की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
DJ वालों के साथ मामा के घर आया था बच्चा
13 साल का अजय बड़ी खट्टाली का रहने वाला था और उसके माता-पिता गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं. बच्चा DJ वालों के साथ अपने मामा के घर गया था. रविवार रात शादी समारोह में अजय अपने मामा पवन के साथ DJ पर नाच रहा था, तभी पवन ने स्टाइल दिखाने के लिए तमंचा लहराने लगा. इस दौरान गोली चल गई, जो कि सीधे अजय के सिर में लगी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने तमंचा बरामद किया
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से तमंचा बरामद कर लिया है. नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: Dhar: कांग्रेस विधायक हनी बघेल पर दहेज प्रताड़ना की FIR दर्ज, बहू बोली- MBA बताकर 8वीं फेल से शादी करवा दी