Vistaar NEWS

Jabalpur: जिम में एक्सरसाइज करते समय एक और शख्स की मौत; विशेषज्ञ बोले- कोरोना के बाद हार्ट संबंधी दिक्कतें बढ़ीं

A man died while exercising in a gym.

जिम में एक्सरसाइज करते समय शख्स की मौत.

Death In Gym: जिम में एक्सरसाइज करते समय एक और शख्स की मौत हो गई. जबलपुर में यतीश सिंघई एक्सरसाइज करने के लिए सुबह 6 बजे गोल्ड जिम में पहुंचे थे, लेकिन थोड़ी ही देर में अचानक वो जिम में ही गिर पर पड़े. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. यतीश सिंघई कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते थे और नियमित रूप से व्यायाम किया करते थे. वहीं मामले में पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के बाद से लोगों में हार्ट संबंधी दिक्कतें बढ़ गई हैं और इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

सेहत के प्रति जागरुक थे और हर दिन जिम जाते थे

पूरा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र के गोल्ड जिम का है. शुक्रवार को भी यतीश सिंघई (52) हर रोज की तरह जिम में एक्सरसाइज करने गए थे. तभी अचानक वो गिर पड़े और फिर कभी नहीं उठे. साथ के लोगों ने बताया कि यतीश सेहत के प्रति काफी जागरुक थे और हर दिन जिम जाते थे. यतीश की मौत से जिम में जाने वाले सभी लोग हैरान हैं. किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि यतीश की जिम में इस तरह मौत हो सकती है.

एक्सपर्ट्स बोले- कोरोना के बाद बुरा असर हुआ

वहीं जिम में एक्सरसाइज करते समय इस तरह हो रही मौतों पर हृदय रोग से जुड़े एक्सपर्ट्स ने बताया, ‘हार्ट अटैक की कोई एक वजह नहीं होती. सही डाइट ना लेना, तनाव पूर्ण जीवन, नींद ना पूरी होना और नशा भी हार्ट अटैक का कारण है. वहीं कोरोना के बाद से लोगों को हृदय संबंधी दिक्कतें ज्यादा बढ़ीं हैं.’

ये भी पढ़ें: Indore: ‘लव मैरिज करने के बाद परिवार वाले गर्दन काटने की धमकी दे रहे’, लड़की ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई

Exit mobile version