Vistaar NEWS

MP High Court: हाईकोर्ट में 3 नए जजों की नियुक्ति, कुल न्यायाधीशों की संख्या 35 हुई

File Photo

File Photo

MP High Court: मध्य प्रदेश में 3 नए जजों की नियुक्ति हुई है. इस तरह कार्यरत कुल जजों की संख्या 35 हो गई है. जबलपुर के अधिवक्ता अमित सेठ और ग्वालियर से दीपक खोट और पवन द्विवेदी को जज बनाया गया है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुमति के बाद केंद्रीय न्याय विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने मध्य प्रदेश समेत 5 हाईकोर्ट के लिए मुख्य न्यायाधीश के लिए सिफारिश की है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में काॅलेजियम की बैठक हुई थी, जिसके बाद फैसला लिया गया.

MP हाईकोर्ट में जजों के 18 पद खाली

3 नए जजों की नियुक्ति के साथ ही मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या 35 हो गई है. जबलपुर हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 53 है. इस तरह से हाईकोर्ट में अभी 18 पद खाली हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए 3 नए जजों में जबलपुर के अधिवक्ता अमित सेठ और ग्वालियर से दीपक खोट और पवन द्विवेदी शामिल हैं.

काॅलेजियम ने जस्टिस संजीव सचदेवा के नाम की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट काॅलेजियम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए जस्टिस संजीव सचदेवा के नाम की सिफारिश की है. इसके अलावा पटना हाईकोर्ट के लिए विपुल मनुभाई पंचोली, कर्नाटक हाईकोर्ट में विभी बाखू, गुवाहाटी हाईकोर्ट में आशुतोष कुमार और झारखंड हाईकोर्ट के लिए तरलोक सिंह चौहान के नाम की सिफारिश की गई है. काॅलेजियम ने 22 हाईकोर्ट जजों के तबादलों की भी सिफारिश की है.

ये भी पढ़ें: MP के इन छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप, बस करना होगा ये काम

Exit mobile version