Vistaar NEWS

हिंदू एकता यात्रा के आखिरी दिन Baba Bageshwar की हिंदुओं को ललकार, कई मुद्दों पर दिए बड़े बयान

Dhirendra Shastri

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिन्दू एकता’ पदयात्रा के नौवें और आखिरी दिन बागेश्वर बाबा ने बांग्लादेश समेत संभल हिंसा, इस्कॉन मंदिर के पुजारी की गिरफ्तारी जैसे मुद्दों पर खुल कर बात की. साथ ही उन्होंने हिंदुओं को ललकारा और साथ आने की बात कही.

पूरे देश में हो रही बाबा बागेश्वर की ‘हिंदू एकता’ पदयात्रा की चर्चा

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की चर्चा पूरे देश मे हो रही है. इस यात्रा में कई हस्तियां, बड़े-बड़े राजनेता से लेकर फिल्म स्टार तक शामिल रहे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के मुद्दे पर बयान दिया. साथ ही यात्रा के नौवें दिन धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के हिंदुओं को ललकारा. उन्होंने कहा- ‘बांग्लादेश के हिंदुओ को सद्बुद्धि मिले और वहां के हिंदू को सड़क पर उतरने की जरूरत है.’

हिंदू जागृति और हिंदू एकता के लिए देश के कोने-कोने में पदयात्रा करेंगे बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर ने कहा- ‘हिंदू एक हो जाए और हिंदू जाग जाएं.’ उन्होंने कहा- ‘देश के कोने-कोने में पदयात्रा होगी . ये जो लोग यात्रा में शामिल हो कर जाएंगे, ये लोग गांव-गांव में क्रांति करेंगे और भेदभाव छुआ-छूत ऊंच-नीच के खिलाफ ये सभी हिंदू लड़ने को तैयार हैं. इस देश में ऐसा होगा कि भारत की सड़कों पर करोड़ों कट्टर हिंदू दिखाई देंगे, जो अपनी बहन बेटियों को जिहाद से बचाने के लिए देश में नई क्रांति करेंगे.’

बांग्लादेश के मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री 

बांग्लादेश के मुद्दे पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है और चिंतापूर्ण है. सरकार तुरंत वहां के हालात पर जायजा ले और अंतरराष्ट्रीय लेवल पर इस मुद्दे को उठाए.’ धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ‘विदेश मंत्री इसमें विशेष रूप से कार्य करें . यs वहां के हिंदुओं को बचाने के लिए बहुत आवश्यक है. भारत सरकार को इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें- Ujjain News: बिन बुलाए मेहमान बनकर मंच पर पहुंचे पूर्व विधायक, कार्यकर्ताओं के साथ हो गई मारपीट

उन्होंने कहा- ‘वहां (बांग्लादेश) के हिंदू अगर बुजदिल और कायर न हों तो उन्हें सड़कों पर उतरना चाहिए और एकता का परिचय देना चाहिए .बांग्लादेश में हिंदू परिवारों को, उनकी बहन-बेटियों को लूटा जा रहा है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. अगर वे ऐसा नहीं कर रहे तो वहां का हिंदू शायद बुजदिल और कायर है. शायद वे कभी भी अपनी संस्कृति को सुरक्षित नहीं कर पाएगा.’

ISKCON के संत की गिरफ्तारी पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह मूर्खता है. ISKCON ने बहुत से अनूठे कार्य किए हैं. वह सनातन की संस्था है.

ये भी पढ़ें- MP News: बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की खैर नहीं! अब बीच बाजार लगेगा नाम-पता का पोस्टर

संभल में मंदिर हो, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संभल की जामा मस्जिद में चल रहे विवाद पर भी अपना बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘बालाजी करें वहां हरिहर मंदिर हो, कानून को शिकंजा कस के ASI सर्वे कराना चाहिए और हरिहर मंदिर की जल्द से जल्द प्राण प्रतिष्ठा हो . इस देश में कोई भी धर्म विरोधी, सनातनियों को या सनातन को छेड़ेगा तो उसे कानून के हवाले करेंगे. अगर वो नहीं मानेगा तो ये हिंदू उसे छोड़ेंगे नहीं.’

Exit mobile version