MP News: बिजली बिल जमा नहीं करने वालों की खैर नहीं! अब बीच बाजार लगेगा नाम-पता का पोस्टर

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बिजली का बिल जमा नहीं करने वालों की अब खैर नहीं. बिजली विभाग अब बकायादारों के नाम और पता लिखकर बीच बाजार के पोल पर टांग रहा है.
mp news

बकायादारों का लगा पोस्टर

MP News: मध्य प्रदेश अजब है और यहां होने वाले कारनामे गजब हैं. प्रदेश के भिंड जिले में अब किसी ने बिजली का बिल समय पर नहीं भरा तो उनका नाम और पता बीच बाजार टंग जाएगा. यानी बिजली विभाग सड़क के चौराहे पर बकायादारों की ‘इज्जत’ को टांग देगा. भिंड जिले के लहार में बिजली विभाग ने बकायादारों से बिल जमा करवाने का ऐसा गजब तरीका निकाला है.

बीच बाजार टंगी बकायदारों की ‘इज्जत’

भिंड जिले के लहार अनुभाग में बिजली विभाग ने बकाया बिल जमा करवाने का अलग तरीका निकाला है. बिल जमा न करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए बिजली विभाग लहार ने बीच बाजार में बिजली के पोल पर एक बोर्ड टांग दिया है. इसमें बिजली के बिल जमा नहीं करने वालों के नाम और पता लिखे हुए हैं. ऐसे में चौराहे से गुजरने वाले राहगीरों का ध्यान इस बोर्ड पर जा रहा है. यह बोर्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

2 साल से जमा नहीं किया बिल

इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग लहार की उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी ने बताया कि अक्टूबर माह के 120 ग्राहक के नाम हैं, जिन्होंने 2 साल से बिल जमा नहीं किया है. इन लोगों के खिलाफ  4 करोड़ 62 लख रुपए का बिल है. कई बार बोलने के बाद भी जब बिल नहीं भरा गया तो इनकी लिस्ट निकाल कर मार्केट प्लेस  और पब्लिक प्लेस में चिपका दी गई है ताकि इन लोगों तक मैसेज जाए कि बिजली विभाग का पैसा जमा करें.

ये भी पढ़ें-  9 दिन, 8 पड़ाव और 160 KM… हिंदू एकता पदयात्रा के समाप्त होने पर Baba Bageshwar ने कही बड़ी बात

होगी कुर्की की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि लोगों को शासन का पैसा जमा करना चाहिए. लोगों को सुविधा से वंचित नहीं किया जा रहा है.  इस कार्रवाई के बाद भी अग यह लोग पैसा जमा नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.  उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवानी ने बताया कि अब हर महीने और भी संख्या में लोग हैं जिन्होंने पैसा जमा नहीं किया उनका नाम भी लीख कर टांगा जाएगा.

रिपोर्ट- भिंड से सचिन शर्मा, Vitsaar News

ये भी पढ़ें-  MP Nursing Scam पर CBI की दूसरी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, NSUI ने दी चेतावनी

ज़रूर पढ़ें