Vistaar NEWS

MP News: सरकारी भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव! अपनाया जाएगा PSC वाला फॉर्मूला, इन परीक्षाओं पर लागू होंगे नियम

File Photo

फाइल फोटो

MP News: अगले तीन सालों में मध्य प्रदेश सरकार 2.5 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर भर्ती करने जा रही है. नौकरी भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव लाने का निर्णय लिया है. सरकारी भर्ती पदों के लिए किए जाने वाले इंटरव्यू के नियमों में बदलाव किया गया है. राज्य लोक सेवा परीक्षा के अलावा अन्य पदों के लिए होने वाले साक्षात्कार के लिए भी पीएससी के नियम ही लागू होंगे. इससे साक्षात्कार के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सकता है.

एक पद के लिए 3 अभ्यर्थी होंगे

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं तीन चरणों में पूरी होती हैं. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होती है. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाते हैं वे लिखित परीक्षा के लिए योग्य होते हैं. आखिरी और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इस चरण में जितने भी पद होते हैं, उसके तीन गुने अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया जाता है. यही नियम बाकी की परीक्षाओं पर लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 22 मई को पीएम मोदी एमपी को देंगे बड़ी सौगात!, 6 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

क्यों लागू किया जा रहा है नियम?

कई विभागों में भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं तो जरूरत से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो जाते हैं. अभ्यर्थियों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए, सुचारू रूप से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए और सरकारी भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए इस नियम को बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया में बदलाव होने लाभ मिलेगा.

Exit mobile version