22 मई को पीएम मोदी एमपी को देंगे बड़ी सौगात!, 6 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को मध्य प्रदेश के 6 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
MP News: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और स्टेशन को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत देश के 1337 स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश के पुनर्विकसित किए गए 103 रेलवे स्टेशन का 22 मई को उद्घाटन करेंगे. इनमें मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
ये हैं मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन
सिवनी, नर्मदापुरम, कटनी साउथ, श्रीधाम (नरसिंहपुर), ओरछा (निवाड़ी) और शाजापुर को पुनर्विकसित किया गया है. स्टेशन की इमारत को नया रूप और रंग दिया गया है. नई और आकर्षक लाइट्स को लगाया है. परिसर में गार्डन को विकसित किया गया है. यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना इसके लिए व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन का नया रूप देकर यात्रियों की सुविधा के अनुकूल बनाया गया है.
नर्मदापुरम को 26 करोड़ रुपये, शाजापुर को 13 करोड़ रुपये, कटनी साउथ को 12.88 करोड़ और श्रीधाम रेलवे स्टेशन को 12.72 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है.
ये भी पढ़ें: Balaghat: सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जंगल भागे नक्सली, सोलर प्लेट-दवाइयां समेत राशन का सामान बरामद
क्या-क्या सुविधा मिलेगी?
अमृत भारत रेलवे स्टेशन की तहत विकसित किए गए मध्य प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग सुविधाएं होंगी. श्रीधाम, ओरछा और शाजापुर में कई सारे विकासात्मक कार्य किए गए हैं. प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाया गया है, फसाड लाइट की व्यवस्था, रैंप की व्यवस्था, बेहतर लाइटिंग व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, सिटिंग और वेटिंग रूम की व्यवस्था को बेहतर किया गया है. वहीं नर्मदापुरम, कटनी साउथ और सिवनी रेलवे स्टेशन को भव्य और दिव्य बनाया गया है. पार्किंग की व्यवस्था, पिक एंड ड्रॉप लेन को भी विकसित किया गया है. फूड प्लाजा और ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है.