Harsha Richhariya: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) से फेमस हुईं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) फिर से चर्चा में हैं. उन्हें एक ई-मेल मिला है जिसने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है. मुस्लिम युवक ने उन्हें मेल भेजकर शादी का प्रस्ताव रखा है, जिसका हर्षा रिछारिया ने करारा जवाब दिया है.
‘मुझे आपसे शादी करनी है’
हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक असलम पठान ने 4 मई को तड़के 2.18 बजे एक ई-मेल भेजा. इस मेल में शादी के प्रस्ताव के साथ लिखा है, ‘हैलो हर्षा आप कैसी हैं? मुझे आपसे शादी करनी है. आप बताओ क्या करना होगा? आप जब भी भोपाल जाओ, कल कहो तो कल ही कर लूंगा, लेकिन करूंगा आप बस शर्त बताओ क्या शर्त है?
हर्षा रिछारिया ने दिया करारा जवाब
ई-मेल का हर्षा रिछारिया ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने मेल का स्क्रीनशॉट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ ही जवाब देते हुए लिखा, ‘तो यह मेल मैंने आज सुबह देखा, सबसे पहले तो इस बंदे की हिम्मत की तारीफ करनी चाहिए कि उसने ये भेजा भी तो किसको भेजा.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘दूसरी बात, तुमको क्या लगता है की हिंदू शेरों को छोड़कर हमें सुअर पसंद आएंगे? तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं, इसका मतलब मेरे दादा/ परदादा ने धर्म परिवर्तन के लड़ाई लड़ी होगी और धर्म परिवर्तन के खिलाफ अब मैं खड़ी हूं. चौथी बात, तुम ना अपनी मां के सगे हो और ना ही अपनी बहन बेटियों के तो फिर तुम किसी और के सगे क्या बनोगे?. हर हर महादेव’
ये भी पढ़ें: Vidisha: पीट-पीटकर की पिता की हत्या, पेंशन से चलता था घर; छोटा बेटा पैसों के लिए अक्सर करता था झगड़ा
स्वामी कैलाशानंद गिरी की शिष्या हैं
हर्षा रिछारिया, इसी साल हुए प्रयागराज महाकुंभ से फेमस हुईं. शाही यात्रा में वे शामिल हुई थीं, जिसकी चर्चा चारों ओर हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर्षा, निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज की शिष्या हैं. सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं, अपनी रील्स और पोस्ट की वजह से एक्टिव रहती हैं.
