Bhopal Road Accident: शनिवार यानी 8 फरवरी की देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. उज्जैन से वाराणसी जा रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बस में 50 यात्री सवार थे.
क्रेटा को बचाने में हुआ हादसा
रमाशिव ट्रेवल्स की बस नंबर MP41 ZF 8568 उज्जैन से वाराणसी जा रही थी. भोपाल-नर्मदापुरम हाईवे पर आशिमा मॉल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि एक क्रेटा कार ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. कार की स्पीड ज्यादा थी. इसे बचाने में बस ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गई. टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 25 यात्री घायल हो गए.
हादसे के बाद ड्राइवर फरार
पुलिस ने सूचना दी की हादसे के बाद से ड्राइवर फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
राहगीरों ने यात्रियों को बचाया
हादसे के बाद राहगीरों ने यात्रियों को बचाया. बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को निकाला गया. एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया. क्रेन से बस को सही स्थिति में किया गया.
