GIS को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी, सुदाम खाड़े को प्रदेश की ब्रांडिंग का जिम्मा, भोपाल कलेक्टर के पास प्रोटोकॉल की कमान
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सफल बनाने के लिए अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
Global Investor Summit: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है. इसे लेकर शासन और प्रशासन तैयारियों में जुटा है. शहर को सजाया-संवारा जा रहा है. कार्यक्रम सही तरीके से हो इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. 2 दिन होने वाले इस मेगा इवेंट में मैनेजमेंट के लिए 10 हजार कर्मचारी और 100 IAS अफसर जुटेंगे.
ACS राजेश राजौरा को मिली अहम जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजौरा को कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी सिबी चक्रवर्ती को दी गई है. विदेशी मेहमानों के रुकने और उनके आवागमन के लिए औद्योगिक विकास निगम के एमडी चंद्र मौली शुक्ला को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को मैनपॉवर और प्रोटोकॉल के लिए और प्रदेश की ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े के पास जिम्मा है. भोपाल आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था के लिए ADM नॉर्थ सिद्धार्थ जैन को जिम्मेदारी मिली है. संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास विभाग, औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भी शामिल किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी समिट में शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट में शामिल होंगे. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सेशन को संबोधित करेंगे. पीएम राजभवन में रुक सकते हैं. हांलाकि इसे लेकर कोई प्लान नहीं जारी किया गया है. पीएम के अलावा गौतम अडानी, मुकेश अंबानी समेत कई बड़े उद्योगपति इसमें शामिल होंगे. देश-विदेश से लगभग 20 हजार निवेशकों के पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की राशि, 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ
दीवारों पर की जा रही पेटिंग
भोपाल की सड़कों को सजाया और संवारा जा रहा है. शहर की सड़कों की दीवारों पर गोंड पेटिंग बनाई जा रही है. इसके साथ ही सड़कों की मरम्मत की जा रही है. जहां जरूरत है वहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
जापान बनेगा कंट्री पार्टनर
इस समिट के लिए जापान को कंट्री पार्टनर बनाया गया है. मध्य प्रदेश में निवेश को लेकर सीएम मोहन यादव ने 4 दिवसीय जापान यात्रा की थी. इसके साथ ही वहां के निवेशकों को GIS में आने के लिए न्योता दिया था. इससे पहले सीएम ने इंग्लैंड और जर्मनी की भी यात्रा की थी.