MP News: 24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल (Bhopal) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) होने वाली है. इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. शासन और प्रशासन इस इवेंट के आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं. शहर को सजाया और संवारा जाएगा. सड़कों की मरम्मत की जाएगी. वॉल पेटिंग बनाकर शहर को सुंदर बनाया जाएगा.
100 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के लिए PWD और नगर निगम जुट गए हैं. दोनों मिलकर भोपाल शहर को सुंदर बनाने के लिए काम करेंगे. स्वच्छ, सुंदर और बेहतरीन शहर बनाने के लिए राज्य सरकार को 100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. सड़कों के किनारे की दीवारों पर पेटिंग्स बनाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: झोपड़ी में अचानक आग लगने से जिंदा जले दो भाई, सदमे में लकड़ी बीनकर लौटे परिजन
इन इलाकों में सड़के सुधारी जाएंगी
एयरपोर्ट से लेकर मिंटो हॉल तक की सड़कों को सुधारा जाएगा. स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा. एयरपोर्ट रोड, लालघाटी चौराहा, VIP रोड, श्यामला हिल्स समेत कई इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
फूलों से सजाया जाएगा
जिस दिन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी. उस दिन शहर के अलग-अलग स्थानों को फूलों से सजाया जाएगा. दीवारों पर पेटिंग्स बनाई जाएंगी. इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट में सुधार कार्य किया जाएगा. ट्रैफिक सिग्नलों को सुधारा जाएगा. जेब्रा क्रॉसिंग समेत दूसरे साइन को प्रमुखता से बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म, बहनों को शादी के लिए 2 लाख, शराबबंदी-किसानों समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
27 जनवरी को जापान दौरे पर जाएंगे
24 से 25 फरवरी को राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जाएगी. इसमें जापान कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा. इसके साथ ही सीएम यहां निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेशकों को मध्य प्रदेश आने का न्योता देंगे. इससे पहले सीएम इंग्लैंड और जर्मनी का दौरा कर चुके हैं.
जापान बना कंट्री पार्टनर
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में जापान भी कंट्री पार्टनर के रूप में भाग लेगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-दुनिया से निवेशक शामिल होंगे. जापान यात्रा पर सीएम 27 जनवरी से 1 फरवरी तक रहेंगे.
