CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म, बहनों को शादी के लिए 2 लाख, शराबबंदी-किसानों समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

MP News: खरगोन जिले के महेश्वर शहर में MP कैबिनेट की ऐतिहासिक मीटिंग खत्म हो गई है. इस बैठक में शराबबंदी, महिलाओं और किसानों के लिए पंप समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
mp_cabinet_meet

महेश्वर में MP की कैबिनेट बैठक

MP News: रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर महेश्वर में MP कैबिनेट (MP Cabinet) की बैठक हुई. CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शराबबंदी, बहनों को शादी के लिए 2 लाख रुपए, प्रदेश के 2 लाख किसानों को सोलर पंप समेत कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली.

महेश्वर में MP कैबिनेट की बैठक खत्म

CM मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. पर्यटन नगरी महेश्वर में 22 साल बाद MP कैबिनेट की बैठक हुई. इससे पहले 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यकाल में यहां कैबिनेट बैठक हुई थी. कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसलों के बारे में CM मोहन यादव ने जानकारी दी.

पहले चरण में 17 शहरों में शराबबंदी

CM डॉ. मोहन यादव ने बताया कि उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे राज्य शराबबंदी की ओर बढ़े, इसके लिए पहले चारण में 17 नगरों की शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया है. इन दुकानों को कहीं और शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. साथ ही मुख्यमंत्री कल्याणी बहन अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए बहनों को प्रति विवाह 2 लाख की धन राशि दी जाएगी.

इन धार्मिक स्थानों शराबबंदी के फैसलों को मंजूरी

उज्जैन- नगर निगम
ओंकारेश्वर- नगर पंचायत
महेश्वर- नगर पंचायत
मंडलेश्वर-नगर पंचायत
ओरछा- नगर पंचायत
मैहर- नगर पालिका
चित्रकूट- नगर पंचायत
दतिया- नगर पालिका
पन्ना- नगर पालिका
मंडला- नगर पालिका
मुलताई- नगर पालिका
मंदसौर- नगर पालिका
अमरकंटक- नगर पंचायत
सलकनपुर- ग्राम पंचायत
बरमानकलां, लिंगा और बरमानखुर्द- ग्राम पंचायत
कुंडलपुर- ग्राम पंचायत
बांदकपुर- ग्राम पंचायत

इन धार्मिक स्थानों पर शराबबंदी

CM मोहन यादव कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें-

  • सामाजिक समरसता की भावना को देखते हुए अंबेडकर विश्वविद्यालय महू को 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा. BJP सरकार ने अंबेडकर स्मारक बनाया है. शिक्षा में उनका बड़ा योगदान है, विधि में बड़ा योगदान है.
  • विशेष परिस्थितियों में मंत्री भी ट्रांसफर कर सकते हैं. विधिवत ट्रांसफर पॉलिसी बाद में आएगी. उसके पहले मंत्री सुशासन के लिए ट्रांसफर कर सकेंगे.
  • मुख्यमंत्री कल्याणी बहन अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए विधवा, परित्यक्ता बहनों को विवाह के 2 लाख रुपए की धन राशि दी जाएगी.
  • CM मोहन यादव ने बताया कि अस्थाई विद्युत पंप कनेक्शन देने के लिए कैबिनेट ने तय किया है कि दो लाख किसानों को तीन हॉर्स पावर से साढ़े सात हॉर्स पावर के पंप पर दस प्रतिशत राशि देने पर सरकार की ओर से सोलर पंप दिया जाएगा. ऐसे में बिजली उनके लिए फ्री हो जाएगी.
  • भोपाल में बावड़िया कला में 180 करोड़ की लागत से एक नया ब्रिज बनाया जाएगा. यह गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से लगा एरिया है.
  • कैबिनेट बैठक में महिलाओं के लिए नई पॉलिसी को मंजूरी दी गई है. नारी सशक्तिकरण मिशन के तहत महिलाओं और लड़कियों तक विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंचाया जाएगा.
  • सुरक्षित प्रसव के लिए खराब कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए प्रतीक्षालय खोले जाएंगे. प्रसव पूर्व परामर्श और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और ई-लर्निंग प्लेटफार्मों का विस्तार होगा और पॉलिटेक्निक संस्थानों में महिला सीटें बढ़ाई जाएंगी.
  • स्कूल शिक्षा विभाग प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के छात्रों के लिए लिंग संवेदनशीलता और सकारात्मक पुरुषत्व के संबंध में पाठ्यक्रम में भी बदलाव करेगा.
  • 10 साल की स्कूली शिक्षा प्राप्त बेटियों के प्रतिशत में मौजूदा 29.3% से 5 प्रतिशत अंक सुधार पर फोकस किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: BJP ने नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, इन तीन जगहों के लिए अब भी घमासान

शराब नीति पर बोले दिग्विजय सिंह

CM मोहन कैबिनेट में शराबंदी को लेकर लिए गए फैसले पर पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘शराबबंदी के बहुत प्रयोग हुए. एक स्टेट गुजरात और दूसरा बिहार है. यहां पूर्ण शराब बंदी है पर सबसे आसान और सबसे अच्छी व्यवस्था शराब पीने वालों के लिए इन्हीं दो स्टेट में है. यहां होम डिलेवरी हो जाती है. धार्मिक स्थलों का हम सम्मान करते हैं पर वहां चरस नहीं बिकनी चाहिए और जुआ-सट्टा नहीं चलना चाहिए.’

ज़रूर पढ़ें