Vistaar NEWS

अगर आपके फोन में भी है ‘.APK’ एप, तो हो जाएं सावधान! लीक हो सकता है आपका डेटा, भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Cyber __fraud (representative image)

साइबर ठगी (सांकेतिक तस्‍वीर)

Bhopal News: साइबर फ्रॉड के नए-नए पैंतरों ने हड़कंप मचा दिया है. यही वजह है कि भोपाल पुलिस ने इसे लेकर खास एडवाइजरी जारी की है. साथ ही आपको 3 अक्षर ‘APK’ से बचने के लिए सावधान किया है.

APK फाइल से सावधान

अगर आपको भी किसी नंबर से APK फाइल भेजी जाती है, तो सावधान हो जाइए. इसको खोलते ही आपका पूरा व्हाट्सएप और फिर पूरा फोन हैक हो जाता है. इससे हैकर आपके फोन की डिटेल्स में घुसकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. इतना ही नहीं हैकर आपके ही व्हाट्सएप से आपके सभी कॉन्टेक्ट्स तक पहुंचकर उन्हें यही एपीके फाइल भेज सकता है, जब वे इसे खोलेंगे तो उनके भी फोन हैक हो जाएंगे और उनके भी खातों में सेंध लग जाएगी. 22 दिसंबर को मध्य प्रदेश साइबर सेल ने 68 करोड़ यूजर्स के ई-मेल आईडी और पासवर्ड लीक होने की जानकारी दी थी.

इन एप से रहें सावधान

भोपाल पुलिस ने फर्जी .apk एप की लिस्ट जारी की है जिससे लोगों को सावधान रहना है.

सुरक्षित रहने के लिए क्या क्या करें

APK डाउनलोड कर लेने पर करें ये काम

भोपाल पुलिस ने यह भी बताया है कि यदि किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में फर्जी.apk फाइल इंस्टाल कर लिया है तो तत्काल ये करें

फर्जी एप और साइबर ठगों से करें बचाव

साइबर सेल ने लोगों को अपने ई-मेल अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी थी. इसके साथ ही टू-फैक्टर वेरिफिकेशन को भी ऑन करने के लिए कहा गया था. इस बार भोपाल पुलिस ने फर्जी एप की लिस्ट भी जारी की है.

ये भी पढ़ें: भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट बना देश का नंबर वन हवाई अड्डा, सर्वे में ग्वालियर-जबलपुर भी टॉप टेन में शामिल

साइबर अपराधी लगातार लोगों को लूटने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं. इनके तौर-तरीके इतने एडवांस हैं कि इनकी एक फाइल आपने खोली तो आपका सारा का सारा पैसा देखते ही देखते गायब हो जाएगा. इन्हीं सब हथकंडों को देखते हुए पुलिस ने ये पहल की है और फर्जी एप की लिस्ट भी जारी की है.

Exit mobile version