Vistaar NEWS

बारिश में भोपाल की सड़कों का हाल बेहाल! लोगों के लिए गड्ढे बने मुसीबत, GIS से पहले 65 करोड़ में बनी थीं कई सड़कें

Symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर

Bhopal News: बारिश का मौसम सुकून लेकर आती है, भीषण गर्मी के बाद माहौल को ठंडा-ठंडा, कूल-कूल बना देती है. लेकिन यहीं बारिश भोपाल के रहवासियों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. पिछले कई दिनों से शहर में बारिश का दौर जारी है, इसके बाद सड़कों पर गड्ढे दिखाई देने लगे हैं. गाड़ी चलाने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले शहर की कई सड़कों की मरम्मत की गई थी, जो अब गड्ढ़ों वाली सड़क में तब्दील हो गई हैं.

65 करोड़ रुपये में हुई थी मरम्मत

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, भोपाल में 24-25 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था. इससे पहले भोपाल शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया था. इस दौरान शहर की सड़कों की मरम्मत भी की गई थी जिसमें 65 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. मानसून की बारिश में इन सड़कों ने दम तोड़ दिया है. शहर की मुख्य सड़कों जैसे वीआईपी रोड, न्यू मार्केट, होशंगाबाद रोड, अल्पना तिराहे, ऐशबाग, निशातपुरा और अवधपुरी में गढ्ढे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhopal: लव जिहाद मामले में NHRC ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, पीड़िताओं को 5 लाख रुपये देने के निर्देश

लोकपथ एप पर मिल रही शिकायतें

भोपाल में हर साल सड़कों की मरम्मत की जाती है, जिस पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. मेंटनेस में करोड़ों की राशि खर्च की जाती है और नतीजा सिफर ही रहता है. सड़कों पर बने गड्ढे से लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं. सड़कों को लेकर लोकपथ एप पर प्रदेश भर से हजारों शिकायतें पहुंची हैं.

Exit mobile version