Vistaar NEWS

MP: हिट एंड रन मामले में भाजपा पार्षद रेखा राय का बेटा हर्ष गिरफ्तार, थार से बाइक को मारी थी टक्कर, मां-बेटी की हुई थी मौत

The police have arrested Harsh, the accused who crushed the mother and daughter.

मां-बेटी को कुचलने वाले आरोपी हर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भाजपा पार्षद रेखा राय के बेटे हर्ष राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार रात थार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी. जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई थी. आरोपी हर्ष राय उसी थार को चला रहा था. इसके पहले हर्ष राय अप्रैल में हुए गोलीकांड मामले में भी फरार चल रहा था.

घटना से कुछ देर पर पहले थार पर कर रहा था स्टंट

शुक्रवार रात ग्वालियर में बदनापुरा मोड़ के पार थार ने बाइक सवारों को कुचल दिया था. जिसमें गोरा देवी(55) और बेटी गोरी कुशवाहा(35) की मौत हो गई थी. जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिस थार से ने बाइक सवारों को कुचला था, उसे आरोपी हर्ष राय(27) चला रहा था. हर्ष राय का थार से स्टंट करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वो ड्राइविंग सीट पर खड़ा होकर स्टंट करता नजर आया था. बताया जा रहा है कि ये स्टंट का वीडियो घटना से बस कुछ देर पहले ही बनाया गया था.

गोली कांड में भी फरार चल रहा था

भाजपा पार्षद रेखा राय का बेटा हर्ष राय 7 अप्रैल को हुए गोलीकांड में भी फरार चल रहा था. 7 अप्रैल को हर्ष और उसके दोस्त एक रिसॉर्ट में पार्टी करने गए थे. इस दौरान उसका अपने दोस्त अंकेश से विवाद हो गया था. इसके बाद सभी लोग अपने घर चले गए लेकिन हर्ष ने अंकेश को फिर मिलने बुलाया और फायरिंग कर दी. हालांकि फायरिंग में अंकेश बाल-बाल बच गया था. इसके बाद हर्ष के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. लेकिन तभी से वो फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: MP: धार में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

Exit mobile version