MP: धार में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर मौत, 2 लोग गंभीर रूप से घायल

धार में पिकअप के बाइक को टक्कर मारने से 2 लोगों की मौत हो गई.
Dhar Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में अनियंत्रत पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. कुक्षी रोड पर बाइक सवार रवीन्द्र भवास्या (37) और मां झुमकीबाई (55) मनावर की ओर जा रहे थे, तभी पिकअफ वाहन के टक्कर मारने से हादसा हो गया. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
पूरा मामला मनावर थाना क्षेत्र के सिंघाना गांव के कुक्षी रोड स्थित रन तालाब फाटे का है. जहां पिकअप के बाइक सवारों को टक्कर मारने से हादसा हो गया. जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई. दोनों कुक्षी के ननोद गांव में रिश्तेदारी के कार्यक्रम में जा रहे थे. वहीं हादसे में पिकअप ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय बड़वानी रेफर किया गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढे़ं: MP: भोपाल में गरीबों के राशन पर ‘डाका’, कम दाम में लिया जा रहा BPL लाभार्थियों का अनाज, अधिक कीमत पर मार्केट में हो रही सप्लाई, Video