Vistaar NEWS

MP News: भाजपा विधायक नीरज सिंह लोधी ने जन्मदिन पर तलवार से काटा केक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MLA Neeraj Singh

विधायक नीरज सिंह लोधी

MP News: जबलपुर की बरगी विधानसभा से भाजपा विधायक नीरज सिंह लोधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मानते नजर आ रहे हैं. लेकिन चर्चा उनके जन्मदिन की नहीं है बल्कि वीडियो में तलवार से केक काटने की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, भाजपा विधायक का जन्मदिन था और वह अपने समर्थकों के साथ जन्मदिन मानाने पहुंचे थे. समर्थकों ने उनको केक काटने के लिए तलवार दी, जिसे विधायक ने मयान से निकाला और फिर केक काटा. विधायक द्धारा केक काटने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं- MP IPS Transfer: एमपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट

इससे पहले भी तलवार से काटा है केक

देवास में कांग्रेस नेता और नर्मदा युवा सेना के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष प्रवेश अग्रवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. अग्रवाल समर्थकों के साथ इंदौर पहुंचे थे जहां उन्‍होंने सार्वजानिक जगहों पर अपना जन्‍मदिन मनाते हुए तलवार से केक काटा था.

घटना के सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच कर वायरल वीडियो की पुष्टि की. जिसके बाद अग्रवाल और उनके चार समर्थकों पर बिना अनुमति धारदार हथियार के उपयोग का मामला दर्ज किया गया था और बीएनएस और आर्म्‍स एक्‍ट के तहत कार्रवाई की गई.

Exit mobile version