Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर में BJP विधायक प्रदीप लारिया की बहू कविता लारिया से 18 लाख की ठगी की गई है. जमीन बेचने के नाम पर कई बार में 18 लाख रुपये हड़प लिए गए. विधायक प्रदीप लारिया के छोटे भाई की बहू कविता अनिल लारिया ने 3 लगोों के खिलाफ 420 की धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रदीप लारिया सागर से नरयावली विधानसभा से चार बार के विधायक हैं.
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
विधायक प्रदीप लारिया की बहू ने बीना पुलिस थाने में इंदर सिंह ठाकुर और बहादुर सिंह ठाकुर समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. विधायक की बहू ने बताया, ‘इंदर सिंह ठाकुर और बहादुर सिंह ठाकुर दोनों भाइयों ने अपनी जमीन बेचने की बात मुझसे कही थी. इसके बाद वो लगातार मुझसे पैसे मांगते रहे. कभी जमीन बेचने के नाम पर तो कभी बीमारी के नाम पर लगातार रुपये लेते रहे. इस तरह आरोपी मुझसे 18 लाख रुपये ले चुके हैं.’
‘पेट्रोल पंप में आग लगाने की दी धमकी’
बीना में नितारा दक्षांश पेट्रोलियम के नाम से पेट्रोल पंप है. जिसकी डीलर विधायक की बहू कविता लारिया हैं. कविता ने बताया कि 12 सितंबर 2020 से 18 अक्टूबर 2022 तक किसी ना किसी बात का बहाना बनाकर रुपए लिए. इतना ही नहीं रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज किया और पेट्रोल पंप में आग लगाने की धमकी दी.
वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि कविता लारिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
