Vistaar NEWS

मध्य प्रदेश भाजपा संगठन को लेकर सुगबुगाहट तेज, लोकसभा चुनाव से पहले होगा राष्ट्रीय और MP BJP के अध्यक्ष का होगा चुनाव

File Photo

File Photo

MP BJP President: पिछले पांच महीनों से प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चल रही चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई है. जुलाई की शुरूआत में प्रदेश भाजपा में अध्यक्ष का चुनाव करवाए जाने की संभावनाएं बताई जा रही है. हालांकि ऐसी संभावना लगातार चलती आ रही है, लेकिन इस पद पर किसे बिठाना है, यह पार्टी के अंदर अब तब तय नहीं हो सका है। हर बार अटकलें शुरू होती है और कुछ दिन बाद इन पर विराम लग जाता है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा संसद के सत्र से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवा सकती है. इससे पहले मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव करवाया जाएगा. लोकसभा का सत्र 21 जुलाई से शुरू होना है. यानी इससे पहले प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. ऐसे में अब जल्द ही मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.

जुलाई में अध्यक्ष चुने का हो सकता है फैसला

BJP संगठन में चल रही सुगबुगाहट यदि सही साबित होती है तो एक माह से भी कम समय में बीजेपी को राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षों का चयन कर लिया जाएगा. जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में इसके लिए चुनाव हो सकता है. इसमें 10 से 15 दिन की प्रक्रिया पूरी कर अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में भी विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होना है.

इन नेताओं के नाम फिर चर्चा में

ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग के नेता को इस पद से दूर रखेगी. यानी इस पद पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या सामान्य वर्ग के किसी नेता को जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को भी फिर से जिम्मेदारी दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. उनकी ट्यूनिंग इस वक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ बेहतर है. वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी इस पद के लिए तेजी से चल रहा है. जबकि सांसद गजेंद्र पटेल, हिमाद्री सिंह का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ है.

ये भी पढे़ं: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट, कोर्ट में बयान से पलटे आरोपी आकाश और आनंद, बढ़ेंगी सोनम की मुश्किलें?

Exit mobile version