Vistaar NEWS

MP News: भोपाल AIIMS की लिफ्ट में चेन स्नेचिंग, मंगलसूत्र लेकर भागा आरोपी, 10 मिनट रोती रही महिला

A young man ran away after pulling a woman's chain in the lift at Bhopal AIIMS.

भोपाल एम्स में लिफ्ट में महिला की चेन खींचकर युवक भाग गया.

MP News: राजधानी भोपाल में एम्स जैसी हाई सिक्योरिटी जगहों पर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. एम्स की लिफ्ट में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. लिफ्ट का गेट खुलते ही आरोपी चोरी महिला का मंगलसूत्र लेकर भाग गया. घटना का वीडियो सामने आया है. वहीं घटना के बाद एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

10 मिनट तक रोती रही महिला

पूरा मामला एम्स में ब्लड बैंक के पीछे स्थित लिफ्ट का हैं. यहां स्त्री रोग विभाग में अटेंडर वर्षा सोनी लिफ्ट में अकेले थीं. तभी लिफ्ट खुलते ही मास्क और टोपी पहने हुए एक युवक महिला की चेन लेकर भाग गया. इसके बाद महिला 10 मिनट तक रोती रही.

तीसरे फ्लोर पर पहुंचते ही वारदात को अंजाम दिया

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर जानकारी के मुताबिक टोपी और मास्क पहने हुए एक युवक लिफ्ट में दाखिल होता है. इसके बाद महिला से नेत्र रोग विभाग का पता पूछता है. जैसे ही लिफ्ट तीसरे फ्लोर पर पहुंचती है. आरोपी युवक एकदम से महिला के गले से चेन खींचकर भाग जाता है. इससे पहले महिला कुछ समझ पाए आरोपी युवक मौके से फरार हो जाता है.

CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि भोपाल एम्स में एक महिला को इस तरह से शिकार बनाकर लूट करने की पहली घटना है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि महिला के साथ इस तरह चेन स्नेचिंग की घटना के बाद एक बार फिर भोपाल एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढे़ं: इंदौर में MPPSC अभ्यर्थियों का सत्याग्रह 2.0, ऑफिस के बाहर धरने का तीसरा दिन

Exit mobile version