Vistaar NEWS

Bhopal News: इंदौर-नागपुर वंदे भारत के समय में होगा बदलाव, नर्मदापुरम में मिलेगा ठहराव, अब इस समय भोपाल पहुंचेगी ट्रेन

Vande Bharat Express

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bhopal News: इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर बदलाव किया गया है. अब ये ट्रेन नर्मदापुरम में भी रुकेगी. इसके कारण भोपाल और इटारसी रेलवे स्टेशन पर समय में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने इसके लिए समय सारिणी जारी कर दी है.

10 फरवरी से लागू होगी नई समय सारिणी

इंदौर-नागपुर-इंदौर की समय सारिणी में ये बदलाव 10 फरवरी से होगा. पश्चिम मध्य रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इटारसी जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस 20911 अब सुबह 10.45 बजे पहुंचेगी. इसके बाद 10.50 बजे रवाना होगी. वहीं 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस इटारसी में शाम 7 बजे आएगी और 7.05 बजे रवाना होगी. इस प्रकार 20912 वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल में रात 8.38 बजे आएगी और 8.43 बजे रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली, हथियार और दूसरा सामान बरामद

मध्य प्रदेश को जल्द 5वीं वंदे भारत मिलेगी

अभी मध्य प्रदेश से 4 वंदे भारत संचालित की जा रही हैं. ये ट्रेन प्रदेश के संस्कारधानी यानी जबलपुर (Jabalpur) से चलकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) जाएगी. अब जबलपुर से रायपुर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सफर और आसान हो जाएगा. यात्री अब कम समय में रायपुर पहुंच सकेंगे. ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शुक्रवार के दिन मेंटेनेंस के लिए ट्रेन को ठहराव दिया गया है. ये ट्रेन 410 किमी की दूर 7 घंटे में पूरा करेगी.

अभी मध्य प्रदेश से रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन, रानी कमलापति से रीवा, इंदौर से नागपुर और खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन शामिल हैं. इस तरह जबलपुर-रायपुर वंदे भारत 5वीं ट्रेन होगी.

Exit mobile version