Balaghat News: नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली, हथियार और दूसरा सामान बरामद
बालाघाट: नक्सलियों ने जवानों पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली
Balaghat News: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबल प्रदेश में प्रभावित इलाकों मे सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों को ढेर कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ से सटे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले का कुछ इलाका नक्सल प्रभावित है. जहां ऐसी गतिविधियां देखी जाती हैं. रविवार की सुबह सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद नक्सली घने जंगलों में भाग गए.
मानागढ़ के जंगल में हुई मुठभेड़
बालाघाट जिले के मानागढ़ जंगल में सुरक्षाबलों को 10 से 15 नक्सली छिपे होने की खबर मिली थी. इसे लेकर हॉकफोर्स और CRPF के जवान सर्चिंग कर रहे थे. तभी उन पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली घने जंगलों में चले गए.
हथियार और दूसरा सामान बरामद
भागने वाले नक्सलियों ने हथियार और दूसरा सामान जंगल में छोड़कर भाग गए. यहां से सुरक्षाबलों को बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) जैसे हथियार मिले. इसके अलावा एक मैगजीन, 7 जिंदा राउंड भी जब्त किया गया. इसके साथ ही दैनिक उपयोग में काम आने वाली सामग्री भी बरामद की.
प्रदेश का एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला
बालाघाट, मध्य प्रदेश का एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला है. यहां नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए लगातार सुरक्षाबल सर्चिंग ऑपरेशन कर रहे हैं. इस जिले की सीमा छत्तीसगढ़ के घने जंगल से लगती है. अक्सर नक्सली छिपने के लिए सीमा पार करके बालाघाट में पहुंच जाते हैं.