Vistaar NEWS

Jabalpur: ईसाई पुलिस अधिकारी ने आदिवासी बनकर की नौकरी, SDM की जांच में खुलासा

Christian police inspector worked as a tribal.

ईसाई पुलिस इंस्पेक्टर ने आदिवासी बनकर नौकरी की.

Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में ईसाई पुलिस अधिकारी के आदिवासी बनकर 25 साल तक नौकरी करने का मामला सामने आया है. SDM की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जबलपुर के नेपियर टाउन में रहने वाले अमिताभ नाम के शख्स ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में नौकरी की है. साल 2000 में गौड़ समाज का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अमिताभ ने सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नौकरी पाई थी, लेकिन वह क्रिश्चियन है. इसको लेकर कलेक्टर ने शासन से कार्रवाई के लिए लिखा है.

बुरहानपुर में तैनात है अमिताभ थियोफिलस

इंस्पेक्टर अमिताभ प्रताप सिंह उर्फ अमिताभ थियोफिलस इस समय बुरहानपुर में पुलिस लाइन में तैनात है. SDM की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ थियोफिलस ने 1998-99 में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया था और फिर आदिवासी आरक्षण से नौकरी पाई थी.

ये भी पढे़ं: Bhopal: लापता भाई-बहन लावारिस हालत में चौकी के पास मिले, नानी के डांटने पर सिस्टर को लेकर घर से निकल गया था 7 साल का मासूम

SDM रघुवीर सिंह मरावी ने जांच में किया खुलासा

SDM रघुवीर सिंह मरावी ने हर एक बिंदु से अमिताभ थियोफिलस के बारे में सारी जांच की. SDM ने बताया कि अमिताभ ने गलत जानकारी देते हुए 1997-98 में गोंड जनजाति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाया था. इसलिए अमिताभ प्रताप सिंह के जाति प्रमाण पत्र को रद्द किया जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

Exit mobile version