Jabalpur News: आज पूरे देश में यीशु मसीह का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. संस्कारधानी जबलपुर के भी तमाम गिरजाघरों में 24 दिसंबर देर रात प्रभु यीशु की प्रार्थना की गई. यीशु मसीह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में क्रिसमस का उत्साह चरम पर नजर आया. कैरोल गायन, मिस्सा पूजा और गिरजाघरों की आकर्षक सजावट के साथ शांति दूत यीशु मसीह के जन्म का उत्सव मनाया गया.
बच्चे सांता क्लॉज के अवतार में नजर आए
शहर के मसीही समाज के घरों से लेकर गिरजाघरों तक क्रिसमस उत्सव का पारंपरिक अंदाज देखने को मिला. गिरजाघरों में यीशु के जन्म से संबंधित घटनाओं की झांकियां सजाई गई. रात 12 बजे गिरजाघरों के घंटे बजाकर सभी को यीशु के जन्म की सूचना दी गई केक और काफी का वितरण किया गया. सभी ने एक-दूसरे को बालक यीशु के जन्म की बधाइयां दी. इस मौके पर गिरजाघर घूमने गए परिजनों के बच्चे भी सांता की ड्रेस में नजर आए.
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार फिर से 5 हजार करोड़ रुपये का लोन लेगी, एक साल में कर्ज 52 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा
कैरोल गाकर मनाया क्रिसमस
यीशु के जन्म की बधाइयां देते हुए लोगों ने कैरोल गाकर खुशियां मनाई. शहर के सेंट पीटर एंड पॉल कैथेड्रल चर्च (कैंट एरिया), होली ट्रिनिटी चर्च (नेपियर टाउन), निर्मला चर्च (कांचघर), सेंट थॉमस चर्च (रांझी), सिटी मेथोडिस चर्च, हवा बाग मेथाडिस्ट चर्च में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और भगवान यीशु की प्रार्थना की.
क्रिसमस के अवसर पर सभी गिरजाघर के धर्म गुरु अपने प्रवचनों और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म की खुशियों को बंटाते रहे. गिरजाघर के फादर ने लोगों से अपील की कि वह प्रभु के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित करें. प्रभु यीशु उन्हें हर तकलीफ से बचाएंगे प्रभु से प्रार्थना की दुनिया में शांति और अमन कायम रहे लोगों का कहना है की इस खास मौके पर उन्होंने देश और दुनिया में शांति स्थापित करने की प्रार्थना की है.