Vistaar NEWS

विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज, CM मोहन यादव ने सभी पदों से हटाया, केंद्र को भेजा बर्खास्तगी प्रस्ताव

mohan_yadav_ias_santosh

IAS संतोष वर्मा पर गिरी गाज

CM Mohan Yadav Action on IAS Santosh Verma: ‘ब्राह्मणों की बेटी…’ वाला विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए IAS संतोष वर्मा पर गाज गिर गई है. कृषि विभाग के उप सचिव IAS संतोष वर्मा को पद से हटा दिया गया है. CM डॉ. मोहन यादव ने GAD को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद संतोष वर्मा को सभी पदों से हटा दिया गया है. इसके अलावा CM मोहन यादव ने दो-टूक चेतावनी भी दी है. साथ ही राज्य सरकार ने संतोष वर्मा को IAS पद से बर्खास्त करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है.

कृषि विभाग से हटाए गए संतोष वर्मा

CM डॉ. मोहन यादव ने IAS संतोष वर्मा विवाद मामले में संज्ञान लेते हुए बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने GAD को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद जांच में GAD ने माना कि संतोष वर्मा की पदोन्नति फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हुई.

CM ने कहा- ‘संतोष वर्मा का बयान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं’

IAS संतोष वर्मा के मामले में CM मोहन यादव ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि संतोष वर्मा का बयान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं. स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं, जल्द दिखेगी कार्रवाई. चाहे वह कोई भी हो, जो गलत करेगा उसपर कार्रवाई तय है.

बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

IAS संतोष वर्मा को बर्खास्त करन के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. IAS संतोष वर्मा के खिलाफ नकली और फर्जी आदेश तैयार कर राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए पदोन्नति प्राप्त करने के मामले में बड़ा फैसला लिया गया है. जांच में सामने आया कि पदोन्नति फर्जी दस्तावेजों पर आधारित है. इसे गलत मानते हुए IAS पद से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- ‘SC-ST बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहा हाई कोर्ट…’, IAS संतोष वर्मा का एक और विवादित बयान

इसके अलावा संतोष वर्मा के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र (Integrity Certificate) प्राप्त करने के आरोप में विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है. अब चार्जशीट जारी की जाएगी.

Exit mobile version