Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव का जबलपुर दौरा, रानी दुर्गावती चिकित्सालय में करेंगे श्रमदान

cm_mohan_yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज जबलपुर और कटनी के दौरे पर जा रहे हैं. जबलपुर पहुंचकर सीएम राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान में शामिल हाेकर श्रमदान करेंगे.

संग्रहालय का करेंगे भ्रमण

मुख्यमंत्री मोहन यादव राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे. जिसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस सूचना एवं संस्कृति केंद्र में आयोजित जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- MP News: जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को चूहों ने काटा, डीन ने बताया था मामूली, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जबलपुर से कटनी होंगे रवाना

दोपहर में सीएम मोहन यादव जबलपुर से कटनी के बड़वारा के लिए रवाना होंगे. और बड़वारा में होने वाले स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सीएम यहां प्रदर्शनी और लघु फिल्म का अवलोकन करेंगे, साथ ही सरकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण करेंगे. इसके बाद सीएम संदीपनि विद्यालय बड़वारा का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों से संवाद करेंगे.

Exit mobile version