MP News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए बयान को लेकर कांग्रेसियों का विरोध जारी है. जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
कैलाश विजयवर्गयी बयान पर सफाई दे चुके हैं
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सफाई सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहा हूं. सब रिश्ते पवित्र है, पुत्र-मां, पति-पत्नी, भाई-बहन का रिश्ता पवित्र है.
जीतू पटवारी ने बयान को शर्मनाक बताया था
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री के बयान को शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि मां दुर्गा और शक्ति की उपासना के दिन चल रहे हैं. नवरात्रि में जिस तरह भाई-बहन के रिश्तों पर टिप्पणी की है, बहुत शर्मनाक है. वे पहले भी मां, बहन और बेटियां का अपमान कर चुके हैं. कभी कपड़ों को लेकर, कभी भाषा को लेकर तो कभी शिक्षा को लेकर बयान देते हैं. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देना मुझे शर्मनाक लगता है. माता उन्हें सद्बुद्धि दे.
कैलाश विजयवर्गीय ने दिया था विवादित बयान
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान सामने आया था. कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर गुरुवार को जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी में संस्कारों का अभाव है. वह अपनी जवान बहन का चौराहे पर चुंबन कर लेते हैं. ये विदेश की के संस्कार हैं. लेकिन ये देश हमारी संस्कृति से चलेगा.’
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल और जबलपुर में I Love Muhammad कैंपेन, हिंदू संगठनों ने कहा- भड़काने के लिए लगाए पोस्टर
