Vistaar NEWS

Dhar Bhojshala: भोजशाला में सूर्योदय होते ही हवन के साथ अखंड पूजा की शुरुआत, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

dhar_bhojshala_puja

धार भोजशाला में पूजा शुरू

Dhar Bhojshala: बसंत पंचमी के मौके पर मध्य प्रदेश के धार जिला स्थित भोजशाला में सूर्योदय होते ही पूजा शुरू हो गई है. सुबह से बड़ी संख्या में यहां पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सबसे पहले भोजशाला सत्याग्रह स्थल पर सूर्योदय होती ही मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित कई गई. इसके बाद पूजा-अर्चना और आरती की गई. फिर हवन कुंड में आहुति डालकर अखंड पूजा की शुरुआत हुई. भोजशाला में एक ही दिन में पूजा और नमाज होने की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर तैनात है. सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

भोजशाला में उमड़ी भक्तों की भीड़

धार भोजशाला में कड़ी सुरक्षा के बीच मां वाग्देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु भोजशाला पहुंचे हैं. दूर दूर तक लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, प्रवेश द्वार से जिग-जैग बेरीकेडिंग की गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु लाइन में लग सके. इन बेरिकेड के बीच बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

भोजशाला में अखंड हवन जारी

ये भी पढ़ें- धार भोजशाला में पूजा और नमाज दोनों होगी, विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़िए SC ने आदेश में क्या कहा

नमाज के लिए अलग जगह निर्धारित

फिलहाल प्रशासन ने यह नहीं बताया है कि मुस्लिम पक्ष कहां नमाज अदा करेगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भोजशाला परिसर में घुसने वाले गेट से पहले मौलाना कमालुद्दीन की बनी हुई दरगाह पर मुस्लिम पक्ष की नमाज करवाई जा सकती है. वहां आने-जाने के लिए बेरिकेड में गेट भी लगाए गए हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

Exit mobile version