Vistaar NEWS

Dhar Bhojashala: भोजशाला में पूजा और नमाज, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

dhar_bhojshala_conflict

भोजशाला में पूजा और नमाज के बीच विवाद

Dhar Bhojashala: मध्य प्रदेश के धार जिला स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी के मौके पर पूजा और नमाज दोनों हुई. 23 जनवरी को सूर्योदय होते ही यहां पूजा शुरू हुई. इस पूजा में शामिल होने के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, दोपहर 1 बजे से मुस्लिम पक्ष ने नमाज अदा करनी भी शुरू की. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स और प्रशासन मौके पर तैनात रहा.

भोजशाला पहुंची विशाल शोभायात्रा

23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में मां वाग्देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, दोपहर करीब 12 बजे विशाल शोभायात्रा भोजशाला पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन के लिए लंबी कतार लगाई.

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था

सूर्योदय से पूजा जारी

बसंत पंचमी के मौके पर भोजशाला में सबसे पहले सत्याग्रह स्थल पर सूर्योदय होती ही मां वाग्देवी की प्रतिमा स्थापित कई गई. इसके बाद पूजा-अर्चना, आरती कर हवन कुंड में आहुति डालकर अखंड पूजा की शुरुआत हुई. इसके बाद से पूजा जारी है. इस पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- MP News: एमपी में निकायों में अमृत योजना का काम कछुआ चाल, पानी और सीवेज लाइन नेटवर्क तैयार करने में निकायों के 60 प्रतिशत काम अधूरे

नमाज के लिए समय निर्धारित

बता दें कि भोजशाला में सूर्यास्त तक हिंदू पक्ष पूजा कर सकेगा. वहीं, नमाज अदा करने के लिए दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.

अपडेट जारी है…

Exit mobile version