Vistaar NEWS

Jabalpur: RTO संतोष पॉल पर ED का शिकंजा, 3.38 करोड़ की संपत्तियां कुर्क, जानें पूरा मामला

ED Action on Santosh Paul

संतोष पाॅल पर ईडी की कार्रवाई

MP News: परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये की संपत्ति जुटाने वाले आरटीओ पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने पृष्ठ आरटीओ की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. जबलपुर में भ्रष्टाचार और काली कमाई के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जबलपुर के वर्तमान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल और उनकी पत्नी, सीनियर क्लर्क रेखा पॉल की करीब 4.06 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है.

ED की जांच में 4.06 की अवैध संम्‍मपत्ति का खुलासा

ED की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच के अनुसार, संतोष पॉल और रेखा पॉल की सत्यापित वैध आय मात्र 73.26 लाख रुपये थी, लेकिन उनके पास से लगभग 4.80 करोड़ रुपये की संपत्ति और खर्चों का ब्योरा मिला. यह उनकी वैध आय से लगभग 4.06 करोड़ रुपये अधिक है.

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपने बैंक खातों में बेहद सुनियोजित तरीके से नकदी जमा करते थे. विशेष रूप से ऋण की ईएमआई चुकाने से ठीक पहले खातों में कैश जमा किया जाता था, ताकि बेहिसाब काली कमाई को बैंकिंग प्रणाली का हिस्सा बनाया जा सके. जब्त की गई संपत्तियों में जबलपुर स्थित उनका आलीशान आवासीय मकान, कई आवासीय भूखंड, कृषि भूमि और व्यावसायिक दुकानें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: MP में 18 IPS होंगे प्रमोट: 2012 तक के अफसरों को मिलेगा मौका, शहडोल IG की भी जल्द होगी नियुक्ति

क्‍या है पूरा मामला?

दरअसल, इस मामले की शुरुआत अगस्त 2022 में हुई थी, जब आर्थिक अपराध शाखा ने संतोष पॉल के ठिकानों पर दबिश दी थी. उस दौरान आरटीओ के घर की विलासिता देखकर अधिकारी भी दंग रह गए थे. छापेमारी में 16 लाख रुपये नगद के साथ-साथ घर के भीतर एक निजी थिएटर मिला था, जिसमें आलीशान लाल सीटें लगी थीं. ईओडब्ल्यू की उसी एफआईआर को आधार बनाकर अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत यह शिकंजा कसा है. वर्तमान में दोनों लोक सेवकों की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं.

Exit mobile version