Vistaar NEWS

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में EOW का छापा, अकाउंट सेक्‍शन में लेन-देन से जुड़े दस्‍तावेजों की हो रही जांच

EOW raids Jabalpur District Hospital Victoria

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया में EOW का छापा

Jabalpur News: जबलपुर के जिला अस्पताल विक्टोरिया में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने छापा मारा है. यह कार्रवाई अस्पताल में हुई वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी है. EOW की टीम 2009 से 2020 तक की गई लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है.

मामले में शिकायत के बाद EOW लगातार दस्तावेजों की मांग कर रही थी, लेकिन अकाउंट सेक्शन की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. इन दस्तावेजों के लिए EOW की ओर से 17 बार पत्र लिखे गए थे, इसके बावजूद रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए. लगातार जवाब न मिलने पर EOW ने अकाउंट सेक्शन में छापा मारा है. फिलहाल वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित जांच में EOW की टीम जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- MP News: दमोह में OBC युवक से पैर धुलवाने वाले के मामले में HC ने स्वत: संज्ञान लिया, आरोपियों पर NSA के तहत कार्रवाई का आदेश

फर्जी डिग्री का मामला

जानकारी के अनुसार जिला विक्‍टोरिया अस्‍पताल में फर्जी डि‍ग्री के आधार पर नौकरी लेने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है. बताय जा रहा है कि इस मुद्दे को मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने उठाया था. विधायक का कहना था कि अस्‍पताल में एक अधिकारी की डिग्री फर्जी है. हालांकि उस समय सरकार ने इस आरोप से इंकार कर दिया था.

महारानी विक्‍टोरिया के नाम पर बना है अस्‍पताल

जबलपुर जिले में बना यहा ऐतिहासिक अस्‍पताल महारानी विक्‍टोरिया के नाम पर 1876 में बना था. बताया जाता है कि उस समय लाल बिल्‍डिंग में अंग्रजों का और सफेद बिल्डिंग में भारतीय लोगों का इलाज होता था. जिसके बाद अब वर्तमान में इस अस्‍पताल को जिला विक्‍टोरिया अस्‍पताल के नाम से बना दिया गया.

Exit mobile version